योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को लेकर बड़ी बात कही है। बाबा रामदेव ने कहा है कि हम संघर्ष नहीं कर रहे हैं। पतंजलि के सभी 8 से 10 प्रमुख ब्रांड बेहतर कारोबार कर रहे हैं।

प्रतिद्वंदियों के सामने पतंजलि के उत्पादों की मार्केट हिस्सेदारी की बातों से इनकार करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ओरल कैटेगिरी में हमारा फ्लैगशिप ब्रांड दंत कांति अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। फॉर्च्यून इंडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि वास्तव में हमारा मार्केट शेयर तथाकथित मार्केट रिसर्च विशेषज्ञों के दावे से 1.5 गुना ज्यादा है। रामदेव ने कहा कि रिसर्च एजेंसियां पतंजलि के अपने 5 हजार स्टोर के डाटा को शामिल नहीं करती हैं। पतंजलि के कुल सेल्स टर्नओवर में इन स्टोर्स की 40 फीसदी हिस्सेदारी है।

सेल्स को बढ़ाने की योजना बना रही पतंजलि: बाबा रामदेव ने कहा कि कंपनी अपनी सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े प्रयासों को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टूथपेस्ट सेगमेंट में हम 10 राज्यों में कोलगेट से आगे या बराबरी पर हैं। हमारा प्रयास कोलगेट से आगे निकलना है। हमारे सभी प्रयासों का फोकस मार्केट हिस्सेदारी को बढ़ाना है।

पावरहाउस बनकर उभरा दंत कांति: बाबा रामदेव ने कहा कि हमारे स्वदेशी अभियान के तहत दंत कांति पावरहाउस के तौर पर उभरा है। दंत कांति आज 1200 करोड़ रुपए का ब्रांड है। बाबा रामदेव का कहना है कि बालों की कैटेगिरी में केश कांति तेजी से ग्रोथ करने वाला ब्रांड है। कंपनी ने हाल ही में नए एडवांस्ड हेयर ऑल लॉन्च किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रीमियम एलोवेरा ब्रांड भी ग्रो कर रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि हिन्दुस्तान यूनीलिवर, इमामी और अन्य प्रतिद्वंदी पूरा जोर लगा रहे हैं लेकिन इस कैटेगिरी में हमारी 80 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

इकोनॉमी का चौथा बड़ा सेक्टर है एफएमसीजी: एफएमसीजी भारतीय इकोनॉमी का चौथा सबसे बड़ा सेक्टर है। इसमें हाउसहोल्ड एंड पर्सनल केयर उत्पादों की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं हेयर केयर की 23 फीसदी और फूड एंड बेवरेजेस की 19 फीसदी हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2021 में पतंजलि आयुर्वेद का कुल टर्नओवर 9,784 करोड़ रुपए रहा है। इसमें 8 फीसदी की ग्रोथ रही है। कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 425 करोड़ रुपए रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2021 में पतंजलि ग्रुप का कुल टर्नओवर 30 हजार करोड़ रुपए रहा है। इसमें रुचि सोया का टर्नओवर भी शामिल है।

4300 करोड़ रुपए का एफपीओ ला रही है रुचि सोया: पतंजलि ग्रुप की सब्सिडियरी रुचि सोया 4300 करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी कर रही है। इस राशि से कंपनी 3330 करोड़ रुपए के कर्ज को चुकाएगी। कंपनी की योजना अगले 3-4 सालों में कर्ज मुक्त होने की है। बाबा रामदेव का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ साल से हमारा ध्यान केवल रुचि सोया पर था। अब हम रुचि सोया और पतंजलि आयुर्वेद पर बराबर ध्यान दे रहे हैं।