Ayushman Bharat Yojna: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश समेत कई प्रांतों ने आयुष्मान भारत योजना 2.0 को लागू कर दिया है। इसके तहत कई बेहद गंभीर बीमारियों को इलाज के लिए बीमा कवर में शामिल किया गया है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले नगालैंड में लागू किया गया था। इसके बाद फिर कई राज्यों ने इसे लागू करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

आयुष्मान भारत यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2.0 में 872 ट्रीटमेंट पैकेज शामिल हैं, जिनमें 1,578 प्रॉसेजर हैं। इनमें से 612 सर्जिकल पैकेज हैं, जिनके 1052 प्रॉसेजर हैं। इसके अलावा 260 मेडिकल पैकेजों के तहत 526 तरह के ट्रीटमेंट शामिल हैं। आप इस लिंक https://pmjay.gov.in/sites/default/files/2020-01/HBP_2.0-For_Website_V2.pdf पर जाकर आप यह डिटेल जा सकते हैं कि आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के तहत आप अपनी किन-किन समस्याओं का इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान भारत की वेबसाइट http://www.pmjay.gov.in) पर जाकर भी पूरी जानकारी ली जा सकती है।

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक देश के 10.74 करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की गारंटी का लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत मरीजों को कैशलेस और पेपरलेस इलाज मुहैया कराया जाता है। इस स्कीम के लाभार्थियों के इलाज के लिए देश भर के तहत 20,761 निजी और सरकारी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है।

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के मुताबिक इस स्कीम के तहत अब तक 88 लाख केस अस्पताल पहुंचे हैं, जिनमें से सभी का इलाज किया गया है। स्कीम के तहत इस इलाज पर 12,169 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस स्कीम को लागू करने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को ही नोडल एजेंसी बनाया गया है।