एथर एनर्जी ने देश के पहले स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘S340′ लॉन्च की पहली झलक सार्वजनिक कर दी है। यह स्कूटर लीथियम आयोन बैटरी पर चलेगा और इसकी अधिकतम गति 72 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। बैटरी 50 हजार किलोमीटर और 5-6 साल तक चल सकती है। यह उसी तरह की बैटरी है जिस तरह की टेस्ला कंपनी अपने स्कूटर एस में इस्तेमाल करती है। एथर एनर्जी कंपनी की नींव दो आईआईटी ग्रेजुएट छात्रों ने रखी है।
फास्ट चार्जिंग मोड पर रखे जाने पर 50 मिनट में S340 स्कूटर 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। सामान्य मॉडल में इसे किसी भी 5A सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर का डेशबोर्ड टचस्क्रीन है जो क्लाउड बेस्ड डाटा पर काम करता है। इसके तहत ऑन बोर्ड नेविगेशन, यूजर बेस्ड साइन इन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने बताया,’ भविष्य में सब चीजें आपस में जुड़ी हुई होंगी। साथ ही आने वाला समय इलेक्ट्रिक हाेगा। एथर S340 इसी सिद्धांत पर काम करता है।’
एथर एनर्जी ने बेंगलुरु में निर्माण संयंत्र लगाया है। इस साल के अंत तक यहां से एथर S340 का निर्माण शुरू हो जाएगा। अगली तिमाही से बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई में एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर पर अगले कुछ महीनों से इस स्कूटर की टेस्ट ड्राइव ली जा सकेगी। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर की बिक्री ऑनलाइन होगी। इसके तहत बुकिंग कराने के बाद घर पर डिलिवरी दी जाएगी।