ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी Aston Martin (एश्टन मार्टिन) ने भारत में अपनी नई स्पोर्ट्स कार Vantage लॉन्च की है। इस लग्जरी कार की कीमत भारतीय बाजार में 2.86 करोड़ (एक्स शोरुम) रखी गई है। एश्टन मार्टिन ने पहली बार साल 2016 में अपनी DB 11 मॉडल कार को भारत में लॉन्च की थी और अब अपनी नई कार Vantage से भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना चाहते हैं। Aston Martin Vantage की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी की शीर्ष अधिकारी नैंसी चेन ने कहा कि हम भारत को बहुत ही अहम बाजार के तौर पर देख रहे हैं, जिसमें काफी संभावनाएं हैं। यही वजह है कि हम इस बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं। हमने भारतीय बाजार पर काफी रिसर्च की है, ताकि हम यहां अपनी पहुंच को बढ़ा सकें।
दक्षिण एशिया और दक्षिणी-पूर्वी एशिया की सेल्स हेड नैंसी चेन ने एश्टन मार्टिन की इस नई कार वैंटेज के बारे में बात करते हुए कहा कि यह सही मायने में एक स्पोर्ट्स कार है, जिसके किनारे काफी शार्प और डायनेमिक हैं। ये कार को एक शानदार लुक्स देते हैं। कार की खूबियों की बात करें तो Aston Martin Vantage में पॉवरफुल 4 लिटर का ट्विन टर्बो v8 इंजन दिया गया है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह कार सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

इस कार के नए डिजाइन गियर शिफ्ट पैडल में 8 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। गियर सलेक्शन बटन सेंट्रल कंसोल में दिया गया है। इस कार के बेहतरीन इंटीरियर की बात करें तो इसमें फुल लैदर का इंटीरियर है और कार की सीटें स्पोर्ट्स लुक में दी गई हैं। एश्टन मार्टिन की फिलहाल भारत में 2 डीलरशिप हैं। एक डीलरशिप दिल्ली में और दूसरी डीलरशिप मुंबई में है।
