भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर को लंबी छुट्टी पर भेजने के बाद उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी कंपनी ने वित्तीय अनियमितता बरतने के लिए कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने हमारी सहयोगी अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को इस ख़बर की पुष्टि की है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि “एंप्लोई कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के आधार पर माधुरी जैन की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।”
निजी खर्चों के लिए किया कंपनी फंड का उपयोग: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माधुरी जैन को कंपनी से वित्तीय अनियमितता बरतने के लिए निकाला गया है। उनके ऊपर कंपनी के फंड को मेकअप का सामान खरीदने, अमेरिका और दुबई की फैमिली ट्रिप पर खर्च करने और अपने निजी स्टाफ को सैलरी देने के लिए उपयोग करने का आरोप है। इसके साथ कंपनी में माधुरी जैन को दिए गए कंपनी के एसॉप्स भी कैंसिल कर दिए हैं।
ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा: अल्वारेज एंड मार्शल (A&M) द्वारा कंपनी के बोर्ड को एक ऑडिट रिपोर्ट सौंपी गई थी। इस रिपोर्ट में रिक्रूटमेंट फ्रॉड और फर्जी वेंडर्स को पैसे चुकाने की बात सामने आई थी। ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भर्ती खुद करती थी। लेकिन फर्जी बिल लगाकर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट कंसल्टेंट्स को फीस चुकाई जाती थी। जिनका सीधा संबंध अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन से है।
ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद कंपनी ने पीडब्ल्यू सी की फॉरेंसिक टीम को अकाउंट्स, कंपनी के खर्चे और भर्ती प्रक्रिया की जांच के लिए नियुक्त किया है।
विवाद के बाद लंबी छुट्टी पर अशनीर: ई-कॉमर्स कंपनी नायका के शेयर न मिलने पर कोटक बैंक के कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा में बात करने को लेकर कंपनी का बोर्ड पहले ही माधुरी जैन के पति आशन्नीर ग्रोवर को लंबी छुट्टी पर भेज चुका है।
अशनीर का बोर्ड पर आरोप: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि कंपनी का बोर्ड उन्हें कंपनी से बाहर निकालना चाहता है। जिसके लिए उन्होंने कंपनी से अपनी हिस्सेदारी के लिए 4000 करोड़ रुपए की मांग की है। बता दें, अशनीर ग्रोवर भारतपे के को-फाउंडर है। 2018 में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भारत पर की शुरुआत की थी।