Ashneer Grover Vs BharatPe Settlement: Fintech कंपनी भारतपे (BharatPe) ने आज (30 सितंबर 2024) को अपने पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के साथ सेटलमेंट का ऐलान कर दिया। भारतपे ने सोमवार को कहा कि उसके पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर किसी भी रूप में कंपनी से नहीं जुड़ेंगे और न ही उनके पास कंपनी के कोई शेयर होंगे।
मार्च 2022 से चल रही कानूनी लड़ाई
अशनीर ग्रोवर को मार्च 2022 में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भारतपे के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) के पद से हटा दिया गया था। तब से, दोनों पक्ष लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे।
भारतपे ने अपने बयान में कहा, ‘‘ भारतपे ने अपने पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ एक समझौता किया है। समझौते के तहत ग्रोवर किसी भी रूप में भारतपे से नहीं जुड़ेंगे और न ही उनके पास कंपनी के कोई शेयर होंगे।’’
समझौते के बाद, ग्रोवर के कुछ शेयर कंपनी के लाभ के लिए ‘रेसिलिएंट ग्रोथ ट्रस्ट’ को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और उनके बचे हुए शेयरों का मैनेजमेंट उनके पारिवारिक ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।
बयान में कहा गया, ‘‘ दोनों पक्षों ने दायर मामलों को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। हम ग्रोवर को शुभकामनाएं देते हैं। भारतपे अपने व्यापारियों और ग्राहकों को उद्योग-अग्रणी समाधान देने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा…’’
एजेंसी इनपुट के साथ