विज्ञापन उद्योग नियामक एएससीआई ने दिसंबर में 79 विज्ञापनों में से 42 के खिलाफ गुमराह की शिकायतों को सही ठहराया जिनमें ओएलएक्स, स्नैपडील, उबर, भारती एयरटेल, मैरिको और कोलगेट-पामोलिव इंडिया के विज्ञापन भी शामिल हैं।
एएससीआई ने स्नैपील के खिलाफ शिकायत को सही ठहराया विज्ञापन में मुफ्त आपूर्ति के दावे की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा भारती एयरटेल, मैरिको आदि के विज्ञापन से जुड़ी शिकायतों को भी सही ठहराया।