आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए नामांकन के समय केजरीवाल ने अपनी व अपने परिवार की नेट वर्थ का खुलासा किया है। केजरीवाल की संपत्ति में पिछले 5 सालों में काफी बड़ा इजाफा हुआ है और उनकी नेट वर्थ 3.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.2 करोड़ रुपये हो गई है।
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें में केजरीवाल ने अपनी कुल नेट वर्थ 1.73 करोड़ रुपये बताई है। केजरीवाल के पास कुल 50,000 रुपये कैश अभी है। उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में कुल 2.96 लाख रुपये जमा हैं।
चंदा मांग रहीं दिल्ली की CM आतिशी की धन-दौलत का खुलासा, लाखों की हैं मालकिन, असली नाम भी चला पता
साल-दर-साल अरविंद केजरीवाल की इनकम
केजरीवाल द्वारा दाखिल चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, उनके पास अपने नाम पर कोई घर या कार नहीं हैं। एफिडेवट के मुताबिक, केजरीवाल के पास कुल 1.7 करोड़ रुपये की कीमत वाली अचल संपत्ति है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 की बात करें तो केजरीवाल ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी आय 7.21 लाख रुपये बताई है। जबकि साल 2022-23 में अरविंद केजरीवाल ने अपनी आय 167066 लाख रुपये दिखाई है। साल 2021-22 में उनकी आय 162976 लाख रुपये और साल 2020-21 में 4490640 लाख रुपये थी। वहीं साल 2019-20 में अरविंद केजरीवाल ने अपनी इनकम 157823 लाख रुपये दिखाई है।
केजरीवाल से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी
खास बात है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल उनसे ज्यादा अमीर हैं। मिसेज केजरीवाल के पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की धन-दौलत है। सुनीता केजरीवाल के पास 1 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास कुल 320 ग्राम सोने के जवाहरात हैं जिनकी वैल्यू एफिडेविट में 25 लाख रुपये दिखाई गई है। केजरीवाल के पास कुल 1 किलोग्राम चांदी भी है जिसकी कीमत 92,000 रुपये है।
सुनीता केजरीवाल के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके नाम पर गुरुग्राम में एक घर और एक फाइव-सीटर कार भी है। केजरीवाल दंपत्ति की कुल नेट वर्थ 4.23 करोड़ रुपये है।
केजरीवाल की संपत्ति की बात करें तो इसमें साल-दर-साल धीरे-धीरे इजाफा हुआ है। साल 2020 के चुनावी एफिडेविट में उन्होंने कुल 3.4 करोड़ रुपये की धन-दौलत होने का खुलासा किया था। जबकि 2015 में उनके पास कुल 2.1 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।
आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जबकि चुनाव परिणाम 8 फरवरी को आएंगे।