प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऐप्पल सिस्को की स्पार्क कारोबार सेवा को आईफोन से जोड़ने की सुविधा की योजना पर काम कर रही है ताकि ग्राहकों को इंटरनेट पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें। ऐप्पल के प्रमुख टिम कुक ने कहा कि कंपनी आईओएस उपकरण बना रही है ताकि सिस्को प्रौद्योगिकी अन्य मोबाइल मंच के मुकाबले बेहतर तरीके से काम कर सके। कुक ने एक लाइव कांफ्रेंस में वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आईओएस10 के साथ हम आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पर वॉयस और वीडियो कॉल की प्रक्रिया आसान बना रहे हैं। अब, बेहतरीन कॉलिंग अनुभव प्रदान करने के लिए सिस्को स्पार्क को आईफोन के साथ जोड़ा गया। यह अबाध एकीकरण होगा।’’ पिछले साल सिस्को ने ऐप्पल के साथ रणनीतिक भागीदारी की थी। कुक ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सिस्को के साथ हम यह अपने अनुभव को नए स्तर तक ले जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आईफोन और आईपैड सिस्को प्रौद्योगिकियों के साथ मिलकर काम करें।’’ ऐप्पल, सिस्को की टीम के साथ सिस्को साफ्टवेयर और आईओएस उपकरणों पर नेटवर्क के संबंध में मिलकर काम कर रही है।
ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए सिस्को के साथ जुड़ेगी एप्पल
कुक ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सिस्को के साथ हम यह अपने अनुभव को नए स्तर तक ले जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आईफोन और आईपैड सिस्को प्रौद्योगिकियों के साथ मिलकर काम करें।’’
Written by भाषा
लास वेगास

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 14-07-2016 at 13:03 IST