कर्ज के बोझ तले दबे अनिल अंबानी अब कर्ज से मुक्ति के लिए अपनी संपत्तियों को बेच रहे हैं। हाल ही में रिलायंस ग्रुप द्वारा अपनी म्युचुअल फंड्स की कंपनी रिलायंस निप्पो एसेट मैनेजमेंट का एक बड़ा हिस्सा बेचने की खबर आयी थी। अब खबर आयी है कि रिलायंस ने अपने रेडियो कारोबार की कंपनी रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (RBN) को भी बेचने का फैसला कर लिया है। इसके लिए म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (MBL) और रिलायंस ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के बीच करार हुआ है। जिसके तहत जागरण प्रकाशन के स्वामित्व वाली म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली RBN के एफएम चैनल बिग एफएम के 40 स्टेशन खरीदेगी। यह सौदा 1050 करोड़ रुपए में हुआ है।

इकॉनोमिक टाइम्स के हवाले से यह खबर आयी है। बता दें कि म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड का फेमस ब्रांड रेडियो सिटी है जोकि अभी देशभर में 39 स्टेशनों से संचालित होता है। वहीं बिग एफएम 58 स्टेशनों से संचालित होता है। इस सौदे के तहत रेडियो सिटी, बिग एफएम के 40 स्टेशनों का अधिग्रहण करेगा। बचे हुए 18 स्टेशनों का रेडियो सिटी अधिग्रहण इसलिए नहीं करेगा, क्योंकि ये स्टेशन जिन शहरों में हैं, वहां रेडियो सिटी का पहले से ही एक स्टेशन है। एमबीएल और आरबीएन के सौदे के बाद रेडियो सिटी देश का सबसे बड़ा निजी रेडियो स्टेशन बन जाएगा, जिसके पास देश के 69 शहरों में 79 रेडियो स्टेशन होंगे। सौदे के बाद रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क, म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड का हिस्सा बन जाएगी।

एमबीएल ने अपने एक बयान में संकेत दिए हैं कि रेडियो सिटी अपने साथ बिग एफएम को समाहित नहीं करने जा रहा है, बल्कि बिग एफएफ को कंपनी पहले की तरह ही बिग एफएम के नाम से ही संचालित करेगी। वहीं अनिल अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस ग्रुप इस सौदे से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज उतारने में करेगा। रिलायंस कैपिटल के मुख्य वित्त अधिकारी अमित बापना ने बताया कि रिलायंस निप्पो एसेट मैनेजमेंट की हिस्सेदारी बेचने पर मिले 6000 करोड़ रुपए और रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के सौदे से मिले 1050 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी का कर्ज उतारने में किया जाएगा। कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष में अपने कुल कर्ज का 70% चुकाने का लक्ष्य रखा है।

Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list