बीते दिनों अनिल अंबानी की कई कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हुए थे। इन कंपनियों में रिलायंस कैपिटल, रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस पावर हैं। इनमें से सिर्फ रिलायंस पावर ऐसी कंपनी है जो मुनाफे में है। इसके अलावा रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कैपिटल को घाटा हुआ है।

इन कंपनियों में से रिलायंस होम फाइनेंस को छोड़कर रिलायंस पावर और रिलायंस कैपिटल के निवेशकों को बड़ा मुनाफा हुआ है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रिलायंस पावर करीब 10 फीसदी की बढ़त रही। इसका शेयर भाव 7.28 रुपये है। रिलायंस पावर का मार्केट कैपिटल 2,042.13 करोड़ रुपये है। रिलायंस कैपिटल की बात करें तो शेयर भाव 5 फीसदी तक की तेजी के साथ 12.41 रुपये के भाव पर रहा। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 313 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कैसे रहे तिमाही नतीजे: लोन से जुड़े कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस को मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में करीब 445 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वहीं, रिलायंस कैपिटल ने बताया कि मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका घाटा कम होकर 1,646 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, इस बीच अनिल अंबानी की ही एक अन्य कंपनी रिलायंस पावर की ओर से अच्छी खबर आई है। रिलायंस पावर को मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 72.56 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)

शेयर बाजार का हाल: बीते चार कारोबारी दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और पूरे कारोबार के दौरान यह नकारात्मक दायरे में रहा। अंत में यह 340 अंक यानी 0.69 प्रतिशत घटकर 49,161 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,850 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक 3 प्रतिशत का नुकसान कोटक बैंक को हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचयूएल, टाइटन और एक्सिस बैंक आदि के शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं। इनमें 4.60 प्रतिशत तक की तेजी आयी।