अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा माना जा रहा था कि नए साल में अनिल अंबानी का कर्ज कुछ कम होगा। लेकिन अब जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे लगता है कि इस साल भी अनिल अंबानी की राह आसान नहीं है।
दरअसल, दिसंबर 2020 के अंत तक रिलायंस कैपिटल लिमिटेड का कुल कर्ज बढ़कर 20 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, इसमें ब्याज भी शामिल है। रिलांयस कैपिटल के मुताबिक दिसंबर 2020 के अंत में उसका कुल कर्ज 20379.71 करोड़ रुपये था। इसमें अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण और अर्जित ब्याज शामिल हैं।
आपको बता दें कि 31 अगस्त 2020 में कंपनी पर 19805.7 करोड़ रुपये का कर्ज था। कंपनी ने बताया कि उस पर HDFC बैंक का 523.98 करोड़ रुपया और एक्सिस बैंक के 100.63 करोड़ रुपया बकाया है। बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बकाया उधारी की कुल राशि 700.76 करोड़ रुपये है, इसमें मूलधन और ब्याज शामिल है।
इसी तरह, समूह की एक अन्य कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस ने कहा कि कुल बकाया ऋण 13,000 करोड़ रुपये के करीब है। बता दें कि हाल ही में ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के मुताबिक करीब 26,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। वहीं, भारतीय बैंकों, वेंडरों और अन्य ऋणदाताओं ने करीब 86,000 करोड़ रुपये के बकाया का दावा किया है।
कर्ज कम करने में जुटे अनिल अंबानीः ये खबर ऐसे समय में आई है जब अनिल अंबानी का रिलायंस समूह कर्ज कम करने में जुटा है। हाल ही में समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रा ने डीए टोल रोड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी क्यूब हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेच दी है।
इस वजह से रिलायंस इंफ्रा का कर्ज 17,500 करोड़ रुपये से 14,000 करोड़ रुपये हो गया है। इस वजह से कंपनी ने अपनी कुल देनदारियों को 20 फीसदी घटा दिया है।