कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की कई कंपनियां बिक्री की प्रक्रिया से गुजर रही हैं। वहीं, कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिनका कर्ज डिफॉल्ट कैटेगरी में है। इन कंपनियों में से एक रिलायंस होम फाइनेंस भी है।
जानकारी के मुताबिक रिलायंस होम फाइनेंस ने दिसंबर 2020 में 100 करोड़ रुपये के कर्ज का डिफॉल्ट किया है। रिलायंस कैपिटल के पास जिन बैंकों का बकाया है उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक शामिल हैं।
वहीं, 29 जनवरी, 2021 तक रिलायंस होम फाइनेंस पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कुल उधार 4,280 करोड़ रुपये था। आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक कर्ज देने वालों ने रिलायंस होम फाइनेंस का मामला सुलझाने के लिए 7 जून 2019 को एक इंटर क्रेडिटर एग्रीमेंट पर दस्तख्त किए थे।
बता दें कि रिलायंस होम फाइनेंस का दिसंबर तिमाही का शुद्ध घाटा 339.55 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 174.66 करोड़ रुपये रही।
रिलायंस होम फाइनेंस के लिए दिसंबर में कोटक स्पेशल सिचुएशन फंड (केएसएसएफ) और एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लि. (एआरसीआईएल) समेत छह बोलीदाताओं ने बोलियां लगाई थीं। हालांकि, इनमें से सिर्फ दो बोलीदाताओं ने नियमों के अनुरूप और बाध्यकारी बोलियां लगाई थीं।
सोमवार को शेयर में जबरदस्त उछाल: इस बीच, शेयर बाजार में रिलायंस होम फाइनेंस के निवेशकों की चांदी रही। सोमवार को रिलायंस होम फाइनेंस का शेयर भाव करीब 9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसका भाव 2.55 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, रिलायंस होम फाइनेंस का मार्केट कैपिटल 123.56 करोड़ रुपये है।