अनिल अंबानी लंबे समय से कर्ज में डूबे हैं लेकिन बीते कुछ महीनों में उन्होंने इसे कम करने के लिए कई अहम कदम भी उठाए हैं।

मसलन, रिलायंस इंफ्रा की कई संपत्तियों की बिक्री की गई है। इस दौरान ​कई लोन को चुकाने में डिफॉल्ट भी हुआ है। हालांकि, बीते दिनों ही एसबीआई (SBI) ने ऐसे ही एक मामले में अनिल अंबानी को राहत दी है। इस वजह से ​शेयर बाजार में लिस्टेड अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

किस कंपनी के शेयर का क्या हाल: वर्तमान में अनिल अंबानी समूह की कुल 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इन सभी कंपनियों के शेयर में पांच फीसदी की तेजी रही और अपर सर्किट भी लग गया। हालांकि, बाद में कुछ कंपनियों के शेयर कमजोर भी हो गए। शुक्रवार को रिलायंस इंफ्रा की बात करें तो करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 83 रुपये के स्तर पर रहा। इसका मार्केट कैपिटल 2,185 करोड़ रुपये है।

वहीं, रिलायंस कैपिटल का शेयर भाव 5 फीसदी तक की बढ़त के साथ 20 रुपये प्रति शेयर पर था। इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 518 करोड़ रुपये है। अगर रिलायंस कम्युनिकेशन की बात करें तो शेयर 3.65 रुपये हो गया है। इसका मार्केट कैप 1,006 करोड़ रुपये है। इसी तरह, रिलायंस होम फाइनेंस का शेयर 2.49 से 4.49 रुपये पर आ गया है। मार्केट कैप 217 करोड़ रुपये रहा है।

रिलायंस नेवल का शेयर 2.80 से बढ़ कर 4.81 रुपये पर आ गया है। मार्केट कैप 354 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा रिलायंस पावर का शेयर भाव 12.74 रुपये पर है। वहीं, मार्केट कैप 3,573 करोड़ रुपये के करीब है।

क्यों आई बढ़त: अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर बढ़ने की कई वजह हैं। दरअसल, रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड ने 550 करोड़ रुपये प्रमोटर अनिल अंबानी से जुटाने के लिए मंजूरी दी है। इसी तरह रिलायंस पावर बोर्ड की 13 जून को पैसा जुटाने के लिए मीटिंग होनी है।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की टेलिकॉम टावर यूनिट रिलायंस इन्फ्राटेल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप वापस लेने का अनुरोध किया है। बैंक ने इस बारे में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एक हलफनामा दायर किया है। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)