लंबे समय से संकटों का सामना कर रहे अनिल अंबानी के लिए बाजार से अच्छी खबर आई है। आज के शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर के शेयरों की कीमत में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही सितंबर में खत्म होने वाली तिमाही में भी कंपनी ने दोगुना लाभ दर्ज किया है। शुक्रवार को रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में 20 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ। गुरुवार को शेयर 2.74 पर बंद हुए थे जो कि आज 3.28 पर खुले। पिछले तीन दिनों में स्टॉक में 29.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों को 3 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं इस साल की शुरुआत से 7.45 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन पिछले एक साल में बीएसई में कंपनी की किस्मत ही पलट गई। 20 फीसदी की उछाल के साथ ही कंपनी को 4.12 करोड़ का फायदा हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 908 करोड़ हो गया है।
दूसरी तिमाही में अंबानी की इस कंपनी को कुल 105.67 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 45.06 करोड़ का फायदा हुआ था। कुल कमाई में पिछली तिमाही के मुकाबले 17.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह पिछले साल 2,239.10 करोड़ थी जो कि इस साल बढ़कर 2,626.49 करोड़ हो गई है।
कोविड19 जैसी महामारी के बावजूद पिछले 6 महीने में कंपनी ने 894 करोड़ का कर्ज चुका दिया है। वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी का प्लान 2.290 करोड़ का कर्ज वापस करने का है। इससे कंपनी के कर्ज का इंक्विटी रेशियो सुधरेगा। कंपनी को जितना कर्ज अभी चुकाना है वह उसकी 30 सितंबर 2020 की कुल संपत्ति से ज्यादा है।