Anant Ambani-Radhika Merchant Video: दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक रही भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी। अपनी दोस्त राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ बेहद भव्य और महंगी शादी करने वाले अनंत अंबानी को हाल ही में पेरिस में देखा गया। अंबानी परिवार (Ambani Family) के साथ पेरिस ओलंपिक खेल 2024 (Paris Olympic Games 2024) में दोनों भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे हैं। हाल ही में न्यूली वेड्स अनंत-राधिका को पेरिस की गलियों में एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले चहलकदमी करते देखा गया। दोनों का यह अंदाज कैमरे में कैद हो गया है और अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

वायरल हो रहे वीडियो में राधिका और अनंत पेरिस की गलियों में एक-दूजे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। राधिका ने वीडियो चिक व्हाइट और ब्लू आउटफिट पहना हुआ है जबकि अनंत फ्लोरल प्रिंट वाली कम्फर्टेबल शर्ट पहने दिख रहे हैं। पेरिस में नवविवाहित जोड़े को यूरोपीय देश में कड़ी सुरक्षा और बॉडीगार्ड्स के बीच एन्जॉय करते देखा जा सकता है।

Rules Change: आज से बदल गये FASTag, क्रेडिट कार्ड सहित पैसों से जुड़े ये नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Ambani Family | Anant Radhika walking on the streets of paris #nitaambani #mukeshambani #parisolympics2024 #Olympics #olympic2024 #ambani #ambanifamily… | Instagram

एक दूसरे वीडियो में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को पेरिस में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी को गुडबाय करते देखा गया था। बता दें कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की सदस्य नीता अंबानी भी पेरिस में ओलंपिक खेलों के लिए मौजूद थीं।

बता दें कि इससे पहले अंबानी फमिली को ओलंपिक में एक गेम के दौरान कैमरे में भी कैद किया गया था। नीता और मुकेश अंबानी के अलावा ईशा अंबानी, उनके पति आनंद पीरामल, अनंत और राधिका खेल देखने के लिए स्टेडियम में थे।

हाल ही में ANI के साथ बातचीत में अनंत और राधिका ने भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। अनंत ने कहा कि मुझे भगवान पर भरोसा है, भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और की मेडल जीतेगी। मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम मेरी तरह हर भारतीय को गर्व का अहसास कराएगी।

ANI on X: “#WATCH | #ParisOlympics2024 | Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani’s son Anant Ambani says, “I am sure that with god’s grace, the Indian team will perform very well and we will win many medals. I am sure the Indian team will make every Indian like me proud.” Anant Ambani’s https://t.co/HzDwTwNsKn” / X (twitter.com)

Ambani Family | Anant Radhika walking on the streets of paris #nitaambani #mukeshambani #parisolympics2024 #Olympics #olympic2024 #ambani #ambanifamily… | Instagram