क्या देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ‘वर्क फ्रॉम होम’ के दौरान मीटिंग्स में लुंगी पहनते हैं? उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट से तो इसी बात के संकेत मिलते हैं। अकसर लुंगी की प्रशंसा करने वाले आनंद महिंद्रा ने एक विज्ञापन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। किटेक्स लुंगी के इस विज्ञापन में लुंगी को केरल का ऑफिशियल वर्क फ्रॉम होम वियर बताया गया है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ‘क्या कोई मेरी जासूसी कर रहा था?’ उपनी इस टिप्पणी से उन्होंने यह हिंट दिया है कि वह घर से काम के दौरान लुंगी पहनते हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अप्रैल में यह कहा था कि वह वर्क फ्रॉम होम के दौरान शर्ट के नीचे लुंगी पहनते हैं।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं एक बात कहना चाहूंगा कि कई बार घर से वीडियो कॉल्स के दौरान मैंने शर्ट के नीचे लुंगी पहन रखी थी। मीटिंग्स के दौरान मैं कभी खड़ा नहीं हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि इस ट्वीट के बाद मेरे सहकर्मी मीटिंग के दौरान ऐसा कुछ करने के लिए कहेंगे।’ आनंद महिंद्रा अकसर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं और आम लोगों के प्रयोगों की सराहना भी करते नजर आते हैं। इसके अलावा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी आनंद महिंद्रा अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हैं।
हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर आनंद महिंद्रा ने उनके पुराने हेयर स्टाइल को याद किया था। महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘धोनी ने क्रिकेट को क्या दिया, इसको लेकर तमाम चर्चाएं हुई हैं। मैं क्रिकेट का एकसपर्ट नहीं हूं, लेकिन मैंने पहली बार उन्हें मां के कहने पर नोटिस किया था। उन्होंने धोनी के हेयरस्टाइल की चर्चा करते हुए टीवी पर उन्हें दिखाया था। वह हमें याद दिलाते हैं कि प्रभावशाली रहें, प्रमाणिक रहे और बहादुरी के साथ काम करें।’
