कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक ने बताया है उनका मौजूदा कार्यकाल दिसंबर, 2023 तक है।

दरअसल, रिजर्व बैंक के बैंकों में शीर्ष प्रबंधन के कार्यकाल की सीमा 15 साल तय करने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि उदय कोटक को सीईओ और एमडी का पद छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे में अब उदय कोटक ने खुद इस बारे में बात की है। आपको यहां बता दें कि उदय कोटक 17 साल से कोटक महिंद्रा बैंक का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि, आरबीआई ने मौजूदा बैंक प्रमुखों को अपना कार्यकाल पूरा करने की अनुमति दे दी थी। यही वजह है कि उदय कोटक अपने पद पर बने रहेंगे।

क्या कहा उदय कोटक ने: उदय कोटक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर उनका मौजूदा कार्यकाल दिसंबर, 2023 तक है और उनके उत्तराधिकारी को लेकर बोर्ड सही समय पर फैसला लेगा। उदय कोटक ने इस बात पर भी जोर दिया कि बैंक के 36 वर्षों के अस्तित्व में संस्था को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता बैंक का मूल सिद्धांत रही है।

आनंद महिंद्रा की मदद से शुरुआत: उदय कोटक की अगुवाई में चल रहे कोटक महिंद्रा बैंक की सफलता में आनंद महिंद्रा की भी अहम भूमिका है। दरअसल, 1985 में उदय कोटक ने उधारी के पैसे से कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस लिमिटेड नाम का वेंचर बनाया। इस वेंचर को बड़े निवेश की जरूरत थी। इसी तलाश में उदय कोटक ने आनंद महिंद्रा से मुलाकात की।

उदय कोटक ने अपनी बातों से ऐसे प्रभावित किया कि आनंद महिंद्रा निवेश के लिए तैयार हो गए। इसी के बाद कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस लिमिटेड ने अपना विस्तार किया। साल 2003 में RBI ने इसे बैंक का लाइसेंस दे दिया और इसी के बाद कोटक महिंद्रा बैंक की शुरुआत हुई।

उदय कोटक की संपत्ति: संपत्ति आंकने वाली वेबसाइट फोर्ब्स की मानें तो उदय कोटक सबसे अमीर बैंकरों में शामिल हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 15 बिलियन डॉलर है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक की बात करें तो ये निजी क्षेत्र के टॉप 5 बैंकों में शुमार है। इस बैंक का शेयर भाव 1800 रुपये के स्तर पर है। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 3 लाख 50 हजार रुपये के करीब है।(ये पढ़ें— नई तैयारी में रामदेव की पतंजलि)