अकसर ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले कारोबारी आनंद महिंद्रा ने इस बार कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें लेकर सही जवाब देने वाले को महिंद्रा की गाड़ी इनाम में देने का वादा भी किया है। अमेरिकी फुटबॉल क्लब जैक्सनविले जगुआर्स के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘मॉर्निंग क्विज। मैंने यहां ये तस्वीरें क्यों पोस्ट की हैं? (गलत जवाब: मैं भारत में अमेरिकी फुटबॉल लीग शुरू करने की तैयारी कर रहा हूं।) इसका सही जवाब देने वाले को महिंद्रा की गाड़ी या ट्रक मिलेगा।’
महिंद्रा की ओर से पोस्ट की गई फुटबॉल क्लब की 4 तस्वीरों के आधार पर लोगों ने जवाब देने भी शुरू कर दिए हैं। यही नहीं कई यूजर्स ने तो अपने जवाब को सही बताते हुए कहा है कि उन्हें अब इनाम में महिंद्रा की थार मिलनी चाहिए। महिंद्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘पहला फोटो हमें लक्ष्य के बारे में बताता है और कहता है कि तैयार रहो। दूसरे फोटो से यह पता चलता है कि जब आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे तो बहुत सी बाधाएं मिलेंगी। तीसरे से पता चलता है कि विपक्षी कब बाधा बनेंगे और हमें उनसे निपटना है। चौथी तस्वीर बताती है कि जब टारगेट के एकदम करीब होंगे तो आपके अपने ही रोकने का प्रयास करेंगे और आपको विनम्रता से लक्ष्य की ओर बढ़ना है।’
हालांकि कई यूजर्स ने महिंद्रा के इस ट्वीट को लेकर कहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उनकी कंपनी टेक महिंद्रा ने कंपनी को स्पॉन्सर किया है। यही नहीं इन यूजर्स ने खिलाड़ियों की टीशर्ट पर लगे टेक महिंद्रा के लोगो को हाइलाइट किया है। यूजर्स ने कहा है कि आप यह बताना चाहते हैं कि आपकी कंपनी ने इसे स्पॉन्सर किया है। यही नहीं एक यूजर ने कहा कि उसने सही जवाब दिया है औऱ उसे महिंद्रा थार मिलनी चाहिए। यूजर ने कहा कि उसके पास थार की पार्किंग के लिए स्पेस है, लेकिन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।
Morning quiz. Why on earth am I posting these pics? (Wrong answer: I’m planning to start an American football league in India!) The best, knowledgeable answer gets a scale model of a Mahindra vehicle/truck. pic.twitter.com/kVOlYYFqw6
— anand mahindra (@anandmahindra) September 18, 2020
पीएम मोदी के जन्मदिन पर लिखा, भारत में शासन कठिन काम: सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। महिंद्रा ने लिखा था, ‘भारत जैसा विस्तृत देश शासित करना बड़ा कठिन काम है। लेकिन आप कभी भी इस कार्य से न हिचकिचाए न पीछे हटे। ईश्वर की कृपा से आप मज़बूत, स्वस्थ रहें और इस मुश्किल घड़ी में हर चुनौती का डट कर सामना करें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’