नए साल के आगाज में अभी 20 दिन से भी ज्यादा का समय बचा है लेकिन देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने अपने New Year का रेज्यूलेशन तय कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले आनंद महिंद्रा ने बताया है कि वह नए साल में वर्क फ्रॉम होम करेंगे। हालांकि, आनंद महिंद्रा का वर्क फ्रॉम होम कुछ खास है।
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर बताया, ”मैंने नए साल के रेज्यूलेशन को अंतिम रूप दे दिया है। मैं वर्क फ्रॉम होम को जीवन का एक तरीका बनाने का संकल्प लेता हूं।” आनंद महिंद्रा ने आगे कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं दफ्तर नहीं जाऊंगा। मेरा मतलब है कि मैं खुद को बदलने की कोशिश करूंगा और दूसरों पर फैसला लेने से पहले अपने खुद के दृष्टिकोण और धारणाओं की जांच करूंगा।
इससे पहले आनंद महिंद्रा ने रविवार को 24 घंटे के लिए संडे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने ट्विटर पर 12 लोगों की तस्वीरें ट्वीट की हैं। तस्वीरों पर सही जवाब देने वाले को जावा बाइक जैकेट इनाम में देने का वादा भी किया गया है। इन तस्वीरों में ब्रिटेन के नेता ऋषि सुनक, टाइम की किड ऑफ द ईयर गीतांजलि राव के अलावा अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल हैं।
वहीं, कनाडा के नेता जगमीत सिंह धालीवाल, ग्लोबल टीचर प्राइज विजेता रंजीत सिंह दसाले और अर्थशास्त्री अभिजीत विनायक बनर्जी के अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को भी शामिल किया गया है।