महिंद्रा ग्रुप की आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने आयरलैंड की कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। इस वजह से शेयर बाजार में टेक महिंद्रा के निवेशकों को बड़ा मुनाफा हुआ है।
70 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण: टेक महिंद्रा आयरलैंड स्थित कंपनी पेरीगोर्ड एसेट होल्डिंग्स लिमिटेड में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण 182 करोड़ रुपये में किया जायेगा। शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी को भी कंपनी द्वारा अगले चार साल में खरीदने की योजना है। टेक महिंद्रा ने सोमवार को जारी वक्तव्य में कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी को वैश्विक औषधि, स्वास्थ्य देखभाल और जीव विज्ञान के क्षेत्र में अनुभव बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कंपनी ने कहा है कि यह अधिग्रहण उसकी दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है जिसके तहत वह आयरलैंड, जर्मनी, अमेरिका और भारत के बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ायेगी। दिसंबर 2020 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान पेरीगोर्ड ने 170 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। पेरीगोर्ड में 380 कर्मचारी हैं।
शेयर में बड़ा उछाल: इस खबर के बीच, टेक महिंद्रा के शेयर में सोमवार को बड़ी बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर टेक महिंद्रा का शेयर भाव 2.22 फीसदी बढ़कर 1026.20 रुपये के स्तर पर था। बीते शुक्रवार के मुकाबले प्रति शेयर 22.30 रुपये की बढ़त है। यानी एक कारोबारी दिन में प्रति शेयर 22 रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।
इसी साल 11 जनवरी को टेक महिंद्रा का शेयर भाव उच्चतम स्तर 1,081.35 रुपये के भाव पर पहुंचा था। टेक महिंद्रा के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 99,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।