देशभर के कई शहरों में डेयरी प्रोडक्ट के लिए नामी कंपनी अमूल अब बाजार में नई पारी खेलने की तैयारी में है। दूध के साथ-साथ अब अमूल फलों के जूस भी बेचने जा रही है। फलों के जूस के क्षेत्र में अमूल का मुकाबला पेप्सिको, आईटीसी, डाबर और पतंजिल जैसी बड़ी कंपनियों से होगी। सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक अमूल ब्रांड के जूस का नाम ‘Tru'(ट्रू) नाम से लांन्च होने वाला है। यह प्रोडक्ट फरवरी महीने के अंत तक या इस पखवाड़े तक लॉन्च हो जाएगा।

मौजूदा समय में भारत में फल के जूस का बाजार 11 सौ करोड़ का है। अमूल के प्रोडक्ट का प्रचार फ्रूट न्यूट्रिशन ड्रिंक के तौर पर किया जाएगा। 200 एमल पैक का दाम 10 रुपए होगा। लॉन्चिंग के दूसरे चरण में इसका टेट्रा पैक भी लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान सेब, लिची, आम , संतरा वाले जूस ‘Tru'(ट्रू) के नाम से लॉन्च किए जाएंगे।

गौरतलब है कि अमूल दुग्ध उत्पाद के क्षेत्र में बड़ा नाम है। अमूल कूल, अमूल कैफे अमूल लस्सी इसके मशहूर प्रोडक्ट्स हैं। पेयपदार्थ के क्षेत्र में कंपनी अपना नाम और बढ़ाने के मसकद से यह कदम उठा रही है। अमूल के यह उत्पाद गांधीनगर औैर गोधरा में बनाए जा सकते हैं।
अमूल घर-घर में डेयरी उत्पाद का बड़ा नाम है। बटर के प्रचार के लिए अमूल गर्ल की ताजा मुद्दों पर मजाकिया अंदाज वाले पंच भी काफी मशहूर हैं। बता दें कि अमूल की स्थापना 1946 में की गई थी। भारत को डेयरी उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में बड़ा बनाने और देश में वाइट रेवोल्यूशन का श्रेय भी अमूल को ही जाता है।