Amul Milk Price Hike On Tomorrow: महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। देश की बड़ी दुग्ध उत्पादक कंपनियों जैसे अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमत में 2 रुपए तक का इजाफा कर दिया है। जारी किए गए नए दाम बुधवार यानी कल से लागू हो जाएगे।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली एनसीआर रीजन में दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। अमूल की ओर से कीमत बढ़ाने के ऐलान के कुछ देर बाद ही मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया। आने वाले कुछ घंटों के दूध के अन्य बड़ी कंपनियां भी दाम बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

अमूल की ओर से बढ़ाई गई कीमत गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और एनसीआर के इलाके में बुधवार लागू हो जाएगी। अमूल के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कंपनी ने अमूल गोल्ड, शक्ति और ताजा की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

जारी नए दामों के मुताबिक, अब अमूल के 0.5 लीटर के फुल क्रीम मिल्क की कीमत 31 रुपए होगी, जोकि पहले 30 रुपए थी। अमूल फ्रेश के 0.5 लीटर के पैकेट की कीमत 25 रुपए होगी। वहीं, अमूल शक्ति मिल्क के 0.5 लीटर के पैकेट की कीमत 28 रुपए होगी। अमूल की ओर से दूध की कीमत में इजाफा करने की वजह दूध के उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी होना बताया गया है। वहीं,दूध की कीमत बढ़ने के बाद अब दूध से बने अन्य उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

2022 में यह दूसरा मौका है, जब दूध की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आखिरी बार दूध की कीमत में इजाफा 1 मार्च को किया गया था। उस समय अमूल ने एक लीटर दूध के पैकेट की कीमत 57 रुपए बढ़ाकर 59 रुपए कर दी थी।