अंबुजा सीमेंट को 20,001 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप के फर्म से जुटाने की मंजूरी मिल चुकी है। अंबुजा कंपनी के शेयर होल्‍डरों ने 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्‍ताव के साथ ही 12 और प्रस्‍तावों की अनुमति दे दी है। शनिवार को हुई कंपनी की आम बैठक में इन प्रस्‍तावों पर मंजूरी दी गई है। कंपनी के बोर्ड में गौतम अडानी समेत अन्‍य लोगों की नियुक्ति करने के प्रस्‍ताव शामिल हैं।

अंबुजा कंपनी ने बताया कि ईजीएम में अडानी ग्रुप की यूनिट हार्मोनिया ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड को 91.37 प्रतिशत शेयरधारकों ने वोट डाला था। वहीं अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी, उनके बेटे करण अडानी और अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड में दो निदेशकों और चार स्वतंत्र निदेशकों को नियुक्त करने के प्रस्तावों को भी शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है।

अडानी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम एस अडानी और उनके बड़े बेटे करण अडानी को गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशकों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्तावों को क्रमशः 96.50 फीसदी और 99.96 फीसदी मतों के साथ मंजूरी दी गई है।

शेयरधारकों ने स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति, एसोसिएशन ऑफ एसोसिएशन (AOA) में संशोधन और इसके पंजीकृत कार्यालय को अहमदाबाद स्थित अडानी कॉरपोरेट हाउस में बदलने से संबंधित सभी विशेष प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। इस हफ्ते की शुरुआत में संस्थागत निवेशक परामर्श कंपनी आईआईएए ने शेयरधारकों को 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव के खिलाफ मत देने की सलाह दी थी।

पिछले महीने खरीदने की हुई थी घोषणा

गौतरलब है कि अंबुजा सीमेंट्स ने हार्मोनिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड को 418.87 रुपये के प्राइस बैंड पर 47.74 करोड़ वारंट के तरजीही आवंटन सहित 12 प्रस्तावों पर शेयरधारकों की मंजूरी मांगी थी। पिछले महीने अडानी समूह ने 6.5 अरब डॉलर (लगभग 53,800 करोड़ रुपये) के कुल विचार के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के खरीदने को पूरा करने की घोषणा की।

13 बिलियन डॉलर के शेयर रखे थे गिरवी

खरीदारी के कुछ दिनों बाद अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी ड्यूश बैंक की हांगकांग शाखा को 13 बिलियन डॉलर (लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये) की गिरवी रख दी थी। बता दें कि अडानी ने मॉरीशस स्थित एसपीवी एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (ईटीआईएल) के माध्यम से अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया, जिसका स्वामित्व एक्सेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (एक्सटीआईएल) के पास है।