देश के दो अरबपति कारोबारियों में वर्चस्व की जंग अब एक और सेक्टर में देखने को मिलने जा रही है। बता दें गौतम अडानी ने हाल ही में राहुल बहल की कंपनी क्विंटिलियन बिज़नेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (QBM) में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद अब कहा जा सकता है कि अडानी vs अंबानी अब मीडिया क्षेत्र में देखने को मिलेगा।
क्विंटिलियन बिज़नेस मीडिया प्राइवेट मीडिया लिमिटेड (QBM) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड क्विंंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड की इनडायरेक्ट सब्सिडियरी है। क्यूबीएम एक बिज़नेस और फाइनेंसियल न्यूज़ कंपनी है जो देश में अमेरिका के ब्लूमबर्ग समूह के साथ मिलकर ब्लूमबर्ग क्विंंट बिज़नेस न्यूज़ चैनल का संचालन करती है। अडानी ग्रुप के क्यूबीएम एंट्री के बाद ब्लूमबर्ग समूह ने कंपनी से खुद को अलग कर लिया है।क्विट की तरफ से जारी बयान कहा है कि अडानी ग्रुप के साथ प्रस्तावित सौदा केवल क्यूबीएम के लिए है। इस सौदे का क्विट डिजिटल की अन्य कंपनियों और उनकी संपत्तियों से कोई संबंध नहीं है।
मीडिया कारोबार में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी नेटवर्क 18 ग्रुप पहले से ही मौजूद है। नेटवर्क 18 ग्रुप के पास देश के 26 राज्यों में 15 भाषाओं में 14 चैनल हैं। खास बात यह है कि मुकेश अंबानी के स्वामित्त्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी नेटवर्क 18 ग्रुप को 2011 में राहुल बहल से खरीदा था। इसके साथ ही नेटवर्क 18 मनीकंट्रोल नाम से बिजनेस वेबसाइट का भी संचालन करती है।
इन क्षेत्रों में अंबानी – अडानी में सीधी टक्कर: कारोबार शरू करने के 40 साल बाद तक दोनों गुजरती कारोबारियों ने एक दूसरे के कारोबार में कभी प्रतिस्पर्धा नहीं की, लेकिन पिछले 8 महीने से दोनों ने बड़े स्तर पर एक दूसरे के कारोबार में प्रतिस्पर्धा के लिए योजनायें बनाई है।
24 जून को मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी में उतरने का फैसला किया जिसमे अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी का वर्चस्व है। उसके बाद 1 अगस्त को अडानी ने पेट्रोकेमिकल कारोबार में उतरने का फैसला किया। जिसमें अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले से ही है। फिर 1 मार्च 2022 को अडानी ग्रुप ने क्यूबीएम के जरिए मीडिया कारोबार में एंट्री ली।