अमेजन ने अगले सात सालों में भारत में 15 बिलियन डॉलर के निवेश की बात कही है। अमेजन के सीईओ एंडी जेसी (Amazon CEO Andy Jassy) ने अमेरिका में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की थी। इस दौरान सीईओ एंडी जेसी ने पीएम मोदी को बताया कि 15 बिलियन डॉलर के निवेश के बाद भारत में कंपनी का कुल निवेश 26 बिलियन डॉलर हो जाएगा।

पीएम मोदी ने अमेजन सीईओ से मुलाकात की

सीईओ एंडी जेसी ने 23 जून (शुक्रवार) को वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी से अमेरिका में मुलाकात की थी। पीएम मोदी और अमेजन सीईओ ने भारतीय स्टार्टअप को समर्थन देने, रोजगार सृजन, निर्यात को सक्षम करने, डिजिटलीकरण और छोटे व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाने के बारे में बात की।

अमेजन ने 10 मिलियन छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाने, 20 बिलियन डॉलर के निर्यात को सक्षम करने और 2025 तक भारत में 2 मिलियन (20 लाख) नौकरियां देने का वादा किया है। वर्तमान में अमेजन इंडिया उन्हें पूरा करने के लिए ट्रैक पर है और पहले से ही 6.2 मिलियन से अधिक छोटे व्यवसायों को डिजिटल कर दिया है। अमेजन ने 1.3 मिलियन से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित की हैं।

आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी सीईओ एंडी जेसी की पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि अमेजन ने 2030 तक 26 बिलियन डॉलर निवेश और 20 लाख जॉब्स प्रदान करने की प्रतिबद्धिता जताई है ये भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है उन्होंने कहा कि इससे AI (अमेरिका-भारत) के बीच तकनीकी साझेदारी को और गहरा करने में मदद करेगी।

अमेजन के भारत में 10 साल पूरे

हाल ही में अमेजन के भारत में 10 साल पूरे हुए हैं। अमेजन ने एक ब्लॉग में बताया कि भारत में केवल 100 विक्रेताओं, एक प्रतिभाशाली टीम और भारत में ऑनलाइन खरीदारी और बिक्री के तरीके को बदलने के उद्देश्य से शुरू हुई थी। वर्तमान में अमेजन के साथ 12 लाख से अधिक भारतीय बिजनेस जुड़े है।पीएम मोदी ने अपने इस अमेरिकी दौरे पर दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की थी और उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया था।