मानसून को ध्यान में रखते हुए भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन सर्विस देने वाली IndiGo ने नए ऑफर्स निकाले हैं। इसमें इंडिगो ने अपने किराए में कमी की है। अब कंपनी का सबसे कम किराया 829 रुपए है। इंडिगो का यह ऑफर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए ही है। यह सिर्फ घरेलू फ्लाइट्स पर लागू होगा। इंफाल से गोवाहाटी जाने वाले 829 रुपए में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। वहीं, दिल्ली के मुंबई जाने के लिए 2,486 रुपए का खर्चा आएगा। वहीं दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए आपको 3,338 रुपए चुकाने होंगे।
इससे पहले गो एयर, जेट एयरवेज, एयरऐशिया जैसी फ्लाइट्स भी डिस्काउंट दे रही हैं। जेट एयरवेज की तरफ से ‘गेटमोर’ नाम की स्कीम चलाई जा रही है जिसमें बिजनेस और इकनॉमी क्लास पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई है।
इस वजह से लगाई जाती है सेल</strong>
जून से लेकर सितंबर तक के वक्त में एयरलाइंस कंपनियों को सबसे ज्यादा घाटा होता है। इन दिनों स्कूल और कॉलेज खुल जाने की वजह से कम लोग ही घूमने निकल पाते हैं। इस घाटे से उभरने के लिए ही सेल लगाई जाती है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी सेल लगने से सच में एयरलाइंस कंपनी का घाटा कम हो जाता है।