Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का पर्व कल यानी (30 अप्रैल 2025) मनाया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बेहद शुभ होता है। और इस बार 30 अप्रैल को मनाई जा रही अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) के मौके पर कई बड़े ज्वेलरी ब्रैंड्स सोने पर बंपर छूट व ऑफर (Akshaya Tritiya Gold Offer 2025) दे रहे हैं। आपको बता दें कि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं और साल 2025 में 24 कैरेट सोने का दाम 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।
लखटकिया होने के बाद सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट जरूर हुई है। सुरक्षित निवेश के साथ-साथ भारत में सोने को समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। हर शादी और त्योहार पर गोल्ड खरीदने की परंपरा सदियों से हमारे देश में चली आ रही है। दुनियाभर के बाजारों में आर्थिक उथल-पुथल के बीच लोग गोल्ड में जमकर निवेश (Gold Investment) कर रहे हैं। सोने के सिक्के और गोल्ड बार को निवेश का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि बड़े ब्रांड्स द्वारा अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने पर कौन-कौन से ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Tanishq दे रहा 20% तक छूट
बता दें कि टाटा के ज्वेलरी ब्रांड Tanishq पर 19 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एक स्पेशल ऑफर चल रहा है। इस अवधि के तौर पर तनिष्क से गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी खरीदने पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। बता दें कि ग्राहक गोल्ड स्टडेड, प्लेटिनम स्टडेड और डायमंड ज्वेलरी पर छूट पा सकते हैं।
Malabar Gold दे रहा मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक छूट
मालाबार गोल्ड भी अक्षय तृतीया पर मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक छूट दे रहा है। इसके अलावा Malabar पर अनकट डायमंड और महंगी स्टोन ज्वेलरी पर भी फ्लैट 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। खास बात है कि अगर आप एडवांस बुकिंग करते हैं तो आप ज्वेलरी खरीद पर फ्री चांदी का सिक्का भी पा सकते हैं। ज्वेलरी बुकिंग के लिए आपको कुल अमाउंट का 10 प्रतिशत देना होगा।
Reliance Jewels से सोना खरीदने पर 25% तक छूट
रिलायंस ज्वेल्स भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अक्षय तृतीया पर शानदार ऑफर्स दे रहा है। रिलायंस ज्वेल्स से 5 मई 2025 तक गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल जाएगा। जबकि डायमंड ज्वेलरी पर कंपनी डायमंड वैल्यू व मेकिंग चार्ज के साथ कुल 30 प्रतिशत तक छूट दे रही है। खास बात है कि रिलायंस ज्वेल्स पर पुराने गोल्ड पर 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू भी ऑफर की जा रही है।
Kalyan Jewellers दे रहा 50% तक की भारी छूट
कल्याण ज्वेलर्स भी अक्षय तृतीया पर आकर्षक डिस्काउंट लेकर आया है। सोने के गहनों पर मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। इसके अलावा, एडवांस बुकिंग करने पर आप सोने के करंट रेट को लॉक कर सकते हैं।
Paytm लाया ‘Golden Rush’ ऑफर
अक्षय तृतीया पर अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो पेटीएम के Golden Rush कैंपेन का फायदा उठा सकते हैं। Paytm से 500 रुपये या उससे ज्यादा की कीमत का सोना खरीदने पर 5 प्रतिशत रिवॉर्ड पॉइन्ट मिलेंगे। टॉप परफॉर्मर 100 ग्राम सोने के रिवॉर्ड पूल में हिस्सा ले सकते हैं।
सोना खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
-आपको बता दें गोल्ड खरीदने से पहले कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी दुकान पर जाकर डिटेल्स जरूर पता कर लें।
-गोल्ड ज्वेलरी की बुकिंग करते समय मेकिंग चार्ज और अन्य शर्तों को ध्यान से जरूर पढ़ें। एक्सचेंज वैल्यू जैसी डिटेल आदि भी पता कर लें।
-अगर आप निवेश के नजरिए से सोना खरीद रहे हैं तो पहले सोने के मौजूदा रेट और मार्केट ट्रेंड पर नजर रखें, हो सके तो एक्सपर्ट से बात करें और फिर ही निवेश करें।