टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने खास कस्टमर्स के लिए शानदार प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए #AirtelThanks पैक का ऐलान किया है। इसके तहत जो कस्टमर अपने मोबाइल नंबर पर 100 रुपये या ज्यादा का एआरपीयू (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) जेनरेट करते हैं उन्हें कोई अलग शुल्क चुकाए बिना अतिरिक्त लाभ दिए जाएंगे।
कंपनी ने कहा कि इसमें ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर्स के साथ प्रीमियम डिजिटल कंटेंट एक्सेस मिलेगा। 499 रुपये या उससे ऊपर के एयरटेल इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान वाले यूजर को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1500 रुपये का तीन महीने का फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। जो ग्राहक 499 या ज्यादा का इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान लेते हैं उन्हें मुफ्त में 1500 रुपए महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसकी बैधता तीन महीने की होगी।
कंपनी ने कहा कि, वी फाइबर होम ब्रॉडबैंड यूजर के लिए भी #AirtelThanks प्रोग्राम का लाभ जल्द ही ले पाएंगे। कंपनी ने फ्लिपकार्ट से टाइअप किया है। जो कस्टमर बिग बिलियन डे सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदेंगे उन्हें 4,500 रुपये का कैशबैक और 100 जीबी 3G/4G डेटा मिलेगा। एयरटेल टीवी और माय एयरटेल ऐप के जरिए ही आप यह लाभ उठा पाएंगे।
साथ ही 10 जीबी डेटा अगले 10 रीचार्ज पर पर मिलेगा। जिन कस्टमर के पास पहले से नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन है उनके खाते में 1,500 रुपये डाल दिए जाएंगे। 199 रुपये या ऊससे उपर का प्लान लेने वाले पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहकों को ZEE5 कंटेंट का एक्सेस दिया जाएगा। यूजर एयरटेल टीवी ऐप के जरिए ZEE5 कंटेंट को एक्सेस करने के साथ ओरिजिनल सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठा पाएंगे।
वहीं कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स को निराश नहीं किया है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल के दौरान प्रीपेड यूजर यदि 4 जी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें कंपनी की तरफ से 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक 50 वाउचर के रूप में दिए जाएंगे और हर वाउचर की कीमत 50 रुपये होगी।
यूजर वाउचर का इस्तेमाल 199 रुपये, 249 रुपये या 448 रुपये के अगले 50 रीचार्ज के लिए या अगले 50 महीने के भीतर कर सकते हैं। इसके अलावा 2,000 रुपये कीमत वाला मेक माय ट्रिप गिफ्ट वाउचर मिलेगा।