भारत के टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरटेल के मुखिया सुनील भारती मित्तल अकसर अपने कारोबारी फैसलों और बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। हालांकि उनकी पारिवारिक जिंदगी के बारे में कम ही ही बात होती है। खासतौर पर उनकी बेटी ईशा मित्तल पसरीचा अकसर चर्चा से परे ही रहती हैं। दरअसल ईशा मित्तल शादी के बाद से ही लंदन में रहती हैं और अपने पति शरण पसरीचा के कारोबार में हाथ बंटाती हैं। स्कॉटलैंड में पैदा हुईं ईशा की 2009 में शरण पसरीचा से शादी हुई थी। उस दौर में उनका विवाह देश की चर्चित शादियों में से एक था, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक और फिल्मी जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। आइए जानते हैं, क्या करते हैं सुनील भारती मित्तल के दामाद…

शरण पसरीचा का लंदन में होटल का कारोबार है, जिसे वह Ennismore ग्रुप के नाम से चलाते हैं। वह इसके सीईओ के तौर पर जिम्मेदारी संभालते हैं। मुंबई में पले-बढ़े पसरीचा बचपन से ही कारोबारी माइंडसेट के थे। ब्रिटिश वेबसाइट http://www.standard.co.uk के मुताबिक करीब 5 साल की उम्र में वह अपनी मां के बनाए सैंडविच स्कूल में बेच देते थे। इससे उन्हें काफी पॉकेट मनी मिल जाती थी। होटल इंडस्ट्री में आने से पहले पसरीचा ने कारोबारी दुनिया में जमने के कई प्रयास किए थे, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल पाई थी। इसके बाद उन्होंने होटल के कारोबार में एंट्री की, जिसमें उन्हें तेजी से सफलता मिली और आज वह बड़ी होटल चेन के मालिक हैं।

शरण पसरीचा के साथ ही उनकी पत्नी ईशा भारती पसरीचा भी कारोबारी दुनिया में ऐक्टिव हैं। वह लाइफस्टाइल इन्वेस्टर के तौर पर लंदन में पहचान रखती हैं और कई बड़े फैशन ब्रांड्स में निवेश किया है। 35 वर्षीया ईशा भारती पसरीचा फैशन वर्ल्ड में इन्वेस्टमेंट को लेकर कहती हैं कि भारत में हम रंगों में विश्वास करते हैं और वे मेरी जिंदगी में हमेशा नजर आते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार पेरिस में पढ़ाई के दौरान वह एक फैशन ब्रांड से सेल्स असिस्टेंट के तौर पर जुड़ी थीं। तब से ही उनका इस सेक्टर में इंटरेस्ट रहा है।

दिल्ली के फाइव स्टार होटल से शरण पसरीचा और ईशा पसरीचा की 2009 में शादी हुई थी। इस शादी में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन सीएम उमर अब्दुल्ला समेत राजनीतिक, सामाजिक और फिल्म जगत की तमाम हस्तियां मौजूद थीं। ईशा मित्तल के अलावा सुनील मित्तल के दो बेटे भी हैं, जिनके नाम श्रविण मित्तल और कविन मित्तल हैं।