मुकेश अंबानी द्वारा गुरुवार को ‘रिलायंस जियो’ उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त वॉइस कॉल और 50 रुपए में 1जीबी 4जी डाटा प्लान की घोषणा करते ही एयरटेल सहित अन्य टेलिकॉम कंपनियों के शेयर्स गोता लगाने लगे।

वर्तमान में लगभग सभी दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां वॉइस कॉल के लिए उपभोक्ताओं से शुल्क लेती हैं। वहीं, 1 जीबी 4जी डाटा के लिए ग्राहकों से 250 रुपए तक वसूला जाता है। मुकेश अंबानी द्वारा रिलायंस जियो सर्विस को लेकर घोषणा के बाद भारत की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल के शेयर्स 9 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई वहीं, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया सेल्युलर के शेयर्स में भी 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Read Also: मुकेश अंबानी बोले अब हर भारतीय कर सकेगा ‘डाटागिरी’

विश्लेषकों का मानना है कि जियो सर्विस के तहत सस्ते प्लान मुहैया कराने वाली रिलायंस की नजर तेजी से बढ़ रहे घरेलु मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर है। यदि ‘रिलायंस जियो’ अपने सस्ते टैरीफ प्लान से उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में सफल रहता है तो अन्य टेलिकॉम कंपनियों को भी मजबूरन अपने डाटा प्लांस के रेट घटाने होंगे। फिलहाल एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया द्वारा वॉइस कॉल के लिए उपभोक्ताओं से चार्ज लिया जाता है।

Read Also: रिलायंस जियो: 31 दिसंबर तक सब कुछ फ्री, जानिए उसके बाद का  रेट

लेकिन, रिलायंस जियो द्वारा उपभोक्ताओं को फ्री वॉइस कॉल की सुविधा दिए जाने के बाद इन कंपनियों के उपर भी वॉइस कॉल को फ्री करने का दबाव बढ़ गया है। विश्लेषकों का मानना है कि रिलायंस की ओर से प्राइस वार छेड़ दिए जाने के बाद पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबीं अन्य टेलिकॉम कंपनियों की आय पर इसका बुरा प्रभाव पड़ना निश्चित है।

Related News: रिलायंस जियो ने टेलीकॉम जगत में लाई नई क्रांति

Related News: रिलायंस जियो: स्‍टूडेंट्स को मिलेगा 25 फीसदी एक्‍स्‍ट्रा डाटा