भारत में लंबी यात्राओं के लिए ट्रेन का कन्फर्म टिकट हासिल करना किसी जंग लड़ने से कम नहीं होता। वहीं कुछ ही समय बाद गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी और लोग अपने घरों को जाएंगे। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो यात्रियों को थोड़ी राहत जरूर पहुंचा सकती है। खबरों के मुताबिक इस साल हवाई यात्रा के दाम, पिछले साल की तुलना में लगभग 32 फीसद ज्यादा सस्ते होंगे। यह दावा इक्सीगो(ixigo) नाम के एक ट्रेवल पोर्टल ने अपनी नई स्टडी रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट का दावा है कि इस साल जुलाई महीने या फिर मई और जून महीने में भी हवाई यात्रा करना काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि ट्रेवल फेयर काफी सस्ते होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू हवाई यात्रा के दामों में 32 फीसद की गिरावट आने वाली है जिससे काफी लोग सस्ती हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक 25 डोमेस्टिक रूटों की हवाई यात्रा के दाम मई और जुलाई महीने में काफी सस्ते रहेंगे। स्टडी में 25 रूटों का एवरेज फेयर निकालने पर यह बात सामने आई है कि इनके दाम मई और जुलाई महीनों में लगभग 3850 रुपये होंगे। वहीं पिछले साल यह एवरेज फेयर 5080 रुपये था। वहीं दाम और ज्यादा कम होने का अनुमान जुलाई महीने के लिए आंका गया है। जिन रूटों पर दाम काफी कम होंगे उनमें बेंगलुरु-उदयपुर और कोलकाता-बेंगलुरु प्रमुख होंगे। इन रूटों की हवाई यात्रा के दामों में 16 से 25 फीसद की गिरावट आ सकती है।

वहीं जयपुर, गोवा, मुंबई, चिन्नई, आदि टूरिस्ट लोकेशन्स की हवाई यात्राओं के टिकट भी सस्ती कीमत पर मिल सकते हैं। कंपनी के सीईओ आलोक बाजपाई ने रिपोर्ट जारी होने के मौके पर कहा- अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं जाने का प्लैन बना रहे हैं, तो हमारी सलाह होगी कि आप टिकट इसी समय खरीदे। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल हवाई यात्रा के सबसे सस्ते दाम होने जा रहे हैं। बता दें बीते कुछ समय में जेट एयरवेज, एयर एशिया, इंडिगो, विस्तारा, गो एयर समेत कई डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनियों ने भारी डिस्काउंट ऑफर्स लोगों को उपलब्ध कराए थे।