दूरसंचार कंपनी एअरसेल ने गुड मार्निंग पैक पेश किया है। इसके तहत उपभोक्ता सिर्फ एक रुपए में सुबह छह से आठ बजे तक एअरसेल से एअरसेल पर मुफ्त कॉल की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ताओं को सिर्फ एक रुपए के रिचार्ज पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा एअरसेल के परिचालन वाले 13 सर्किलों में मिलेगी। एअरसेल के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने कहा कि हमारा गुड मार्निंग पैक मूल्यवान ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के तहत है। वे इस त्योहारी सीजन में अपने दोस्तों रिश्तेदारों को बिना फोन बिल की चिंता किए शुभकामनाएं दे सकेंगे।
वासुदेव ने कहा कि यह पैक विशेष रूप से विद्यार्थी समुदाय व युवा पेशेवरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिनके दिन की शुरुआत सुबह जल्दी होती है।