टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया ने करीब चार साल पहले एयरलाइन के प्राइवेट होने के बाद पहला बोइंग 787-9 एयरक्राफ्ट डिलीवर किया है। यह एयरलाइन के लिए पहला लाइन फिट या कस्टम-मेड ड्रीमलाइनर भी है। आम तौर पर, लाइन फिट का मतलब एक ऐसा एयरक्राफ्ट होता है जो खास तौर पर किसी खास एयरलाइन के लिए बनाया गया हो।

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एयर इंडिया ने 7 जनवरी को सिएटल में बोइंग की एवरेट फैक्ट्री में ड्रीमलाइनर का टाइटल ट्रांसफर पूरा कर लिया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के इंस्पेक्शन के बाद, यह एयरक्राफ्ट अगले कुछ दिनों में भारत पहुंचने की उम्मीद है।

नए एयरक्राफ्ट में तीन क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास सीटें) कॉन्फिगरेशन हैं।

Budget 2026: आम जनता को मिला मौका! आप भी सरकार को भेज सकते हैं अपना सुझाव, जानें पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

एयर इंडिया ने आखिरी लाइन फिट ड्रीमलाइनर 2017 में खरीदा था

एयर इंडिया ने आखिरी लाइन फिट ड्रीमलाइनर अक्टूबर 2017 में खरीदा था जब यह कैरियर सरकार के मालिकाना हक में था। अधिकारी के अनुसार, यह लेटेस्ट एयरक्राफ्ट एयरलाइन का पहला वाइड-बॉडी और 2023 में ऑर्डर किए गए 220 बोइंग जेट्स में से कुल 52वीं डिलीवरी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस पहले ही 51 नैरो-बॉडी बोइंग 737-8s डिलीवर कर चुकी है, जिसमें उसका पहला लाइन फिट प्लेन भी शामिल है जिसे दिसंबर के आखिर में शामिल किया गया था।

Upcoming IPOs in 2026: शेयर बाजार में होगी बड़ी लिस्टिंग्स की बौछार, 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

एयर इंडिया ने अधिग्रहण के बाद इन विमानों का दिया था ऑर्डर

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, एयर इंडिया ने जनवरी 2022 में टाटा के अधिग्रहण के बाद, 350 एयरबस और 220 बोइंग विमानों का ऑर्डर दिया था। एयरबस ऑर्डर में से, 6 A350s पहले ही एयर इंडिया फ्लीट में शामिल किए जा चुके हैं। एयर इंडिया के पास पहले से ही 26 B787-8s और 6 B787-9s हैं जो पहले विस्तारा के थे, जिसका एयरलाइन में विलय हो गया था।

एयर इंडिया ग्रुप के पास इतने है प्लेन

फिलहाल, एयर इंडिया ग्रुप के पास 300 से ज़्यादा प्लेन हैं, जिसमें एयर इंडिया के पास 185 एयरक्राफ्ट और बाकी एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास हैं। अधिकारी ने बताया कि 2026 तक एक दर्जन और पुराने ड्रीमलाइनर, जिनके इंटीरियर को नया किया गया है, सर्विस में वापस आने की उम्मीद है।

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, पिछले साल नवंबर में, एयर इंडिया के CEO और MD कैंपबेल विल्सन ने कहा था कि एयर इंडिया ग्रुप को 26 वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी प्लेन शामिल करने और 2026 के आखिर तक अपने 81 प्रतिशत इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अपग्रेडेड एयरक्राफ्ट के साथ ऑपरेट करने की उम्मीद है।