एयरलांइस कंपनी एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट का किराया कुछ ‘खास’ लोगों के लिए राजधानी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी के जितना कर दिया है। यह स्कीम दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-बैंगलूरु और दिल्ली-कोलकाता के लिए है। एयर इंडिया की तरफ से यह टिकट उनकी वेबसाइट पर रविवार से बेची जानी भी शुरु कर दी गई हैं। इन टिकटों की बुकिंग फ्लाइट के रवाना होने से चार घंटे पहले कराई जा सकेगी। एयर इंडिया के मुताबिक यह सुविधा उन लोगों को ही उपलब्ध होगी, जिन्होंने राजधानी एक्सप्रेस का टिकट बुक कराया हो, लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट न मिली हो।
एयर इंडिया के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने कहा, ‘एयर इंडिया का किराया अब राजधानी सेकंड एसी के बराबर होगा। दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नै, दिल्ली-बेंगलुरु और दिल्ली-कोलकाता रूट पर एयर इंडिया यह सुविधा देगी।’ लोहानी ने आगे कहा, ‘सरकार हवाई सफर को सस्ता बनाना चाहती है इसलिए यह कदम उठाया गया है।’
Air India matches Rajdhani II A fares on Delhi-Mumbai,Delhi-Chennai,Delhi-Bengaluru,Delhi-Kolkata&vice-versa sector within 4hrs of departure
— ANI (@ANI) July 10, 2016
कितना है राजधानी का किराया: राजधानी AC II का दिल्ली से मुंबई जाने का किराया 2,870 रुपए है। चेन्नई जाने का 3,905 रुपए, बैंगलूरु जाने का 4,095 रुपए और कोलकाता पहुंचने में 2,890 रुपए लगते हैं।