कर्ज तले दबे सरकारी विमानन कंपनी Air India को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोने की खान करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आज वह मंत्री न होते, तो इस एयरलाइन कंपनी के लिए बोली लगा रहे होते। ये बातें उन्होंने गुरुवार (23 जनवरी, 2020) को ‘CNBC TV-18’ को दिए एक इंटरव्यू में कहीं।

दरअसल, बातचीत के दौरान उनसे एयर इंडिया, BPCL और अन्य कंपनियों के प्रस्तावित विनिवेश के बारे में सवाल किया गया था। जवाब में उन्होंने कहा, “सरकार (मोदी सरकार) को पहले कार्यकाल में अर्थव्यवस्था पस्त हाल में मिली थी। सरकार ने इसे दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास किए। अगर सरकार सरकार पहले इन बहुमूल्य कंपनियों का विनिवेश करती तो अच्छा मूल्य नहीं मिलता।”

बकौल गोयल, “अगर मैं आज मंत्री नहीं होता तो मैं एअर इंडिया के लिए बोली लगाता। इसके दुनिया भर में कुछ बेहतरीन द्विपक्षीय समझौते हैं…दक्ष और बेहतर ढंग से व्यवस्थित एअर इंडिया के पास काफी अच्छे विमान हैं इस लिहाज से यह किसी सोने की खान से कम नहीं है।”

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, “भारत आज एक ऐसा देश है, जहां आपके पास समान अवसर है, आप ईमानदारी के साथ काम कर सकते हैं…।” वह आगे बोले- मुझे लगता है कि बैंकों के खुद के आय-व्यय खातों को दुरुस्त करना और बैंकों को मजबूत बनाना एक अच्छा काम है।

उनके अनुसार, “मुझे उम्मीद है कि कमरे में बैठे हर व्यक्ति के मन में ऐसी कोई छवि नहीं होगी जहां वह मानता होगा कि सार्वजनिक बैंकों ने अच्छा काम नहीं किया। दुनिया भर की या फिर अगर मैं दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का उदाहरण लूं तो 2008-09 में अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई थी। आर्थिक पतन का कारण सरकारी बैंक नहीं बल्कि निजी बैंक थे।”

बता दें कि एअर इंडिया बीते कुछ वक्त से घाटे में है। अब सरकार इसकी विविनेश प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगी है, जबकि गोयल के पास रेल मंत्रालय के साथ-साथ वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।