DGCA Fine on Air India: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन एयर इंडिया पर DGCA ने बड़ा जुर्माना ठोंक दिया है। विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए (DGCA) ने यात्रियों को जरूरी सुविधाएं देने से संबंधित स्टैंडर्ड का पालन न करने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि एयर इंडिया की कमान अब टाटा ग्रुप (Tata Group) के हाथों में हैं। टाटा ने कुछ सप्ताह पहले ही अपनी एयरलाइन का मेकओवर किया है। Air India ने अपने लोगो समेत क्रू मेंबर्स की यूनिफॉर्म को भी हाल ही में बदला है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार (19 नवंबर) को एक बयान में कहा कि दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु के हवाई अड्डों पर एयर इंडिया की इकाइयों का निरीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि एयरलाइन नागर विमानन प्रावधानों (सीएआर) का ठीक से पालन नहीं कर रही है।
DGCA ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस
इस बारे में Air India को तीन नवंबर को नियामक की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। डीजीसीए ने कहा कि नोटिस पर एयर इंडिया से मिले जवाब के आधार पर यह पाया गया कि वह यात्रियों को सुविधाएं देने के मानकों से संबंधित सीएआर का अनुपालन नहीं कर रही है। इस संबंध में एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
एयर इंडिया पर उड़ानों में देरी होने पर यात्रियों को होटल में ठहराने, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सुविधाजनक सीटें न पाने वाले यात्रियों को मुआवजा देने और ग्राउंड स्टाफ के समुचित प्रशिक्षण से संबंधित मानकों पर ध्यान न देने की बात कही गई है।