Air India Express Ticket Discount:एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किफायती दाम में फ्लाइट टिकट ऑफर का ऐलान किया है। Tata Group की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने चेक-इन बैगेज (check-in baggage) के बिना ट्रैवल करने वाले यात्रियों को डिस्काउंट पर टिकट देने का ऐलान किया है। कंपनी ने मंगलवार (20 फरवरी 2024) को यह जानकारी दी।
‘Xpress Lite’ के जरिए यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट को आम दाम की तुलना में छूट के साथ बुक कर सकते हैं।
एयर इंडिया की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘Xpress Check-In के साथ हवाई सफर करने वालों को काउंटर और बैगेज बेल्ट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती और अतिरिक्त 3 किलोग्राम केबिन लगेज ले जाने की अनुमति मिलती है। इसके अलावा 15Kg और 20 Kg से ज्यादा के चेक-इन बैगेज के लिए छूट के साथ प्री-बुक कीमतों की सुविधा देता है। एक्सप्रेस लाइट किराए के जरिए बुकिंग करने पर मेहमानों को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और सुविधा ऑफर की जाती है।’
एक्सप्रेस चेक-इन: एयरपोर्ट पर काउंटरों पर चेक-इन करने की आवश्यकता नहीं है। आप ऑनलाइन चेक-इन कर सकते हैं और सीधे सुरक्षा जांच के लिए जा सकते हैं।
+3 किग्रा केबिन सामान भत्ता: आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 3 किग्रा तक का सामान अपने साथ केबिन में ले जा सकते हैं।
+15 किग्रा और +20 किग्रा चेक-इन लगेज अलाउंस: आप अतिरिक्त चेक-इन सामान भत्ता खरीद सकते हैं, लेकिन यदि आप इन्हें पहले से बुक करते हैं तो आपको छूट मिलेगी।
एक्सप्रेस लाइट किराए: एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा ऑफर किया जाने वाला एक तरह का किराया है जो दूसरे किरायों से सस्ता है, लेकिन इसके साथ कुछ प्रतिबंध भी हैं, जैसे कम चेक-इन लगेज अलाउंस।
जानकारी के मुताबिक, Xpress Lite किराए के जरिए ट्रैवल करने वाले यात्रियों के पास 3Kg अतिरिक्त केबिन बैगेज को प्री-बुक करने का ऑप्शन मिलेगा और यह मुफ्त है। अगर यात्री चेक-इन बैगेज को बाद में बुक करना चाहते हैं तो वे अतिरिक्त check-in baggage अलाउंस को 15Kg और 20Kg एक्सेस बैगेज स्लैब के साथ प्री-बुक कर सकते हैं।
एयरलाइन का कहना है कि वे एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेक-इन बैगेज सर्विसेज को खरीद सकते हैं। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है। इसके बेड़े में कुल 65 एयरक्राफ्ट हैं। फिलहाल कंपनी 31 घरेलू और 14 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर अपनी सर्विसेज रन करती है।