देश में एयरलाइंस कंपनियों में ग्राहकों को लुभाने के लिए प्राइस वॉर शुरू हो गया है। एयर एशिया और विस्तारा के बाद अब बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने भी डिस्काउंट ऑफर शुरू कर दिया है। इस ऑफर के तहत 900 रुपए में चुनिंदा डोमेस्टिक रूट पर 900 रुपए की शुरुआती कीमत का टिकट खरीदा जा सकेगा। इंडिगो के इस ऑफर के लिए बुकिंग 10 सितंबर तक खुली रहेंगी, जिसके तहत 13 से 30 सितंबर तक की हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक किया जा सकेगा।

कंपनी का 900 रुपए वाला टिकट दिल्ली से जयपुर और जम्मू से श्रीनगर वाले रूट पर उपलब्ध है। इसके अलावा इस ऑफर के तहत दिल्ली से लखनऊ फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,346 रुपए, गुवाहाटी से बागडोगरा फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,648 रुपए, जम्मू से दिल्ली फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,750 रुपए, दिल्ली से वाराणसी फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,846 रुपए, श्रीनगर से दिल्ली दिल्ली फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,890 रुपए और दिल्ली से जम्मू दिल्ली फ्लाइट के टिकट की कीमत 1,896 रुपए रखी गई है।

बता दें कि इससे पहले एयरएशिया भी 5 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच की गई टिकट बुकिंग पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 6 फरवरी 2017 से लेकर 28 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं के लिए है। वहीं एयरएशिया के बाद विस्तारा एयरलाइंस ने भी 949 रुपए में हवाई यात्रा का ऑफर पेश किया था। विस्तारा के ऑफर के तहत मिलने वाले टिकट की बुकिंग 10 सितंबर तक ही हो पाएगी, जहां 12 सितंबर से 30 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा सकेंगे।

विस्तारा का ऑफर-

949 रुपए में मिलने वाला टिकट जम्मू-श्रीनगर रूट के लिए मिल रहा है। इसके अलावा गोवा-मुंबई फ्लाइट का टिकट 1099 रुपए, दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट का 1399 रुपए और गुवाहाटी-बागडोगरा का टिकट 1999 रुपए में मिल रहा है।

एयर एशिया का ऑफर-

599 रुपए वाले टिकट का लाभ गुवाहाटी-इंफाल वाले रूट पर ही मिल पाएगा। इसके अलावा, बेंगलुरु-कोच्चि के रूट के लिए टिकट 899 रुपए से शुरू हैं, बेंगलुरु गोवा के लिए 1099 रुपए और बेंगलुरु-विशाखापट्टनम के लिए 1199 रुपए, बेंगलुरु- नई दिल्ली के लिए 2299 रुपए और बेंगलुरु-पुणे के लिए 1299 रुपए से टिकट शुरू हैं।

Read Also: Reliance Jio: जानिए “सबसे सस्‍ता इंटरनेट” और मुफ्त वॉयस कॉलिंग देकर भी कैसे मुनाफा कमाएगी मुकेश अंबानी की कंपनी