एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी सीमेंट सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एसीसी और अंबुजा सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण के बाद अडानी ग्रुप जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड की सीमेंट यूनिट को खरीदने की तैयारी में है। अडानी ग्रुप 5000 करोड़ रुपये (606 मिलियन डॉलर) में जयप्रकाश समूह की सीमेंट यूनिट को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।
इस डील में सीमेंट बनाने वाली जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड की कंपनी और जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की अन्य छोटी संपत्तियां शामिल हैं। ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी ग्रुप इस सप्ताह कभी इस सीमेंट यूनिट के साथ डील की घोषणा कर सकता है।
वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चर्चा अभी जारी है, जिस कारण इन दोनों में डील देरी से भी हो सकती है। हालांकि इस डील को लेकर अडानी समूह और जयप्रकाश एसोसिएट्स की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
सीमेंट सेक्टर में अडानी का होगा दबदबा
अगर यह डील हो जाती है तो इसकी पूरी संभावना है कि गौतम अडानी का सीमेंट सेक्टर में दबदबा बढ़ा जाएगा और वह भारत के दूसरे सीमेंट कारोबारी से पहले पर भी आ सकते हैं। बता दें कि गौतम अडानी के समूह ने मई में अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड को स्विट्जरलैंड की होल्सिम लिमिटेड से खरीदा और भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता बन चुका है। इसके पास सालाना 67.5 मिलियन टन की स्थापित उत्पादन क्षमता है।
क्यों बिक रहा यह सीमेंट यूनिट
सोमवार को फाइलिंग के अनुसार, जयप्रकाश एसोसिएट्स के बोर्ड ने कर्ज को कम करने के लिए कंपनी सीमेंट कारोबार को बेचने का फैसला किया है। वहीं जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने कहा कि उसका बोर्ड सीमेंट यूनिट के साथ-साथ अन्य गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों को बेचने पर विचार कर रहा है। गौरतलब है कि अडानी ग्रुप ने पिछले महीने कहा था कि वह अपनी सीमेंट बनाने की क्षमता को पांच साल में 140 मिलियन टन तक बढ़ाने की योजना बना रहा है और सीमेंट कारोबार में 200 अरब रुपये लगाने को तैयार है।