हाल ही में लिस्ट हुई भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और अडानी विल्मर को लार्जकैप शेयरों की सूची में एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया (AMFI) की ओर से शामिल किया गया है। इसके साथ AMFI की ओर से अडानी पावर, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और बंधन बैंक को मिडकैप शेयरों से लार्जकैप शेयरों में की लिस्ट में शामिल किया है। AMFI हर साल एक नियमित अंतराल पर लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की लिस्ट तैयार करता है। इसी लिस्ट के आधार पर फंड मैनेजर अपना पोर्टफोलियो तैयार करते हैं।
नए लार्जकैप शेयर: नई सूची में लार्जकैप शेयरों का मार्केट कैप कट ऑफ 47,500 करोड़ रुपए रखा गया है। इसका मतलब यह है कि इस सूची में 47,500 करोड़ रुपए से अधिक की कंपनियों को ही शामिल किया गया है। बाजार की दिग्गज ब्रोकर कंपनी एडलवाइस ने कहा कि जनवरी की समीक्षा के दौरान देश की शीर्ष 100 लिस्टेड कंपनियों में से 68.8 को लार्ज कैप की लिस्ट में शामिल किया गया था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 69.9 पर पहुंच गया है। मिडकैप से लार्जकैप शेरों की सूची में आने वाली कंपनियों में मुख्य रूप से अडानी पावर, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस,बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और बंधन बैंक शामिल हैं।
लार्जकैप से मिडकैप में जाने वाले शेयर: AMFI ने आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी एएमसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल), जायडस लाइफसाइंसेज, जुबिलेंट फूडवर्क्स और पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार) को लार्जकैप से मिडकैप सूची में डाउनग्रेड कर दिया है। मिडकैप शेयरों के लिए मार्केटकैप कट ऑफ 16,400 रुपए रखा गया है।
इसके साथ ही टाटा टेली महाराष्ट्र, केपीआर मिल, तानला प्लेटफॉर्म्स, पूनावाला फिनकॉर्प, फीनिक्स मिल्स, एसकेएफ इंडिया और चंबल फर्टिलाइजर्स को स्मॉलकैप कैटेगरी से मिडकैप कैटेगरी में अपग्रेड किया गया है।
स्मॉलकैप टैग पाने वाले शेयर: एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज, यूएमए एक्सपोर्ट्स, वेरांडा लर्निंग, हरिओम पाइप्स, कैंपस एक्टिववियर, रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, वीनस पाइप्स, पारादीप फॉस्फेट और एथोस लिमिटेड को स्मॉलकैप सूची में जोड़ा गया है।
इसके साथ नुवोको विस्टा, आदित्य बिड़ला एएमसी, यूको बैंक, नैटको फार्मा, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, हैप्पीस्ट माइंड्स, अजंता फार्मा और सनोफी इंडिया को मिडकैप से हटाकर स्मॉलकैप की सूची में डाल दिया गया है।