Adani Power Share News: शेयर बाजार में मंदी के माहौल में भी अडानी ग्रुप के शेयर निवेशकों को दमदार रिटर्न दे रहे हैं। आज सोमवार (22 अगस्त, 2022) को अडानी पावर के शेयर में 5 फीसदी या 20.55 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव बढ़कर 432 रुपए हो गया। शेयर में तेजी कंपनी की ओर से डीबी पावर का 7,017 करोड़ में अधिग्रहण के बाद देखी जा रही है।

बता दें, डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के चंपा जिले में 600- 600 मेगावॉट के दो थर्मल पावर प्लांट है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का टर्नओवर करीब 3,488 करोड़ रुपए रहा था। डीबी पावर के पास लंबी से लेकर मध्यम अवधि के 923.5 मेगावॉट के पीपीए (Power Purchase Agreement)  है।

कंपनी ने इस अधिग्रहण के बाद कहा था कि इससे हमें छत्तीसगढ़ राज्य में थर्मल पावर सेक्टर में ऑपरेशन का संचालन करने में मदद मिलेगी। हालांकि अडानी पावर के इस अधिग्रहण को सीसीआई (Competition Commission of India) में मंजूरी मिलना बाकी है।

एक महीने में 48 फीसदी का दिया रिटर्न

अडानी पावर ने बीते एक महीने में अपने निवेशकों  को 48.27 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 291 रुपए से बढ़कर 432 रुपए तक पहुंच गया है। पिछले 6 महीनों की बात की जाए, तो शेयर ने निवेशकों को 258 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 120 रुपए से बढ़कर 432 रुपए हो गया। वहीं, बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 487 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी का शेयर 73 रुपए से बढ़कर 432 तक पहुंच गया।

अडानी पावर का मुनाफा 17 गुना बढ़ा

अडानी पावर के शेयर के साथ-साथ कंपनी के मुनाफे में बड़ी बढ़त देखी जा रही है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 17 गुना बढ़कर 4,780 करोड़ पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी ने कहा कि पावर की बढ़ती हुई मांग के कारण कंपनी मुनाफे में भारी बढ़त देखने को मिली है।