गौतम अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अडानी इंटरप्राइजेज के निफ्टी 50 में शामिल होने के बाद से इसके शेयरों में रैली बनी हुई है। वहीं इसका मार्केट कैप 4 ट्रिलियन से अधिक हो चुका है। ऐसे ही अब अडानी पोर्ट्स ने भी छलांग लगाई है और इसके शेयर नए उच्‍च स्‍तर पर पहुंंच चुका है।

अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी के कारण इसका मार्केट कैप दो लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। वहीं इसके शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है, सिर्फ 2 साल में निवेशकों की रकम को इसने तीन गुना किया है। इस माह में अब तक स्टॉक में 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

अडानी पोर्ट्स के हाई लेवल पर शेयर और मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से अधिक

मंगलवार को बीएसई पर अडानी पोर्ट्स का शेयर 10.20 रुपये या 1.6 फीसदी बढ़कर 948.85 रुपये पर बंद हुआ है। शेयरों ने कारोबारी घंटों में 953.80 रुपये की एक नई ऐतिहासिक ऊंचाई दर्ज की है। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन लगभग 2,00,432.53 करोड़ रुपये पर है।

6 महीने में 30 फीसदी से अधिक का रिटर्न

सितंबर में अभी तक अडानी पोर्ट्स के शेयर 13.25 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगा चुके हैं। वहीं एक महीने में अडानी पोर्ट्स के शेयर ने 15.45 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई है। 6 महीने की बात करें तो इसके शेयरों ने एनएसई पर 30.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और YTD के दौरान 29.17 प्रतिशत तक का लाभ दिया है। FY23 के पहले पांच महीनों में अडानी पोर्ट्स ने 151.4 MMT कार्गो दिया है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।

2 साल में निवेशकों का पैसा तीन गुना

एक साल में अडानी के इस शेयर में 27 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। पिछले साल 13 सितंबर को शेयर 745 रुपये प्रति शेयर से नीचे थे। इस बीच, दो साल की अवधि में अडानी पोर्ट्स 2.7 गुना के लगभग 177 प्रतिशत के लाभ के साथ एक मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर बना है। 11 सितंबर, 2020 को यह शेयर लगभग 342 रुपये के स्तर से 951 रुपये के स्‍तर पर पहुंचे हैं। इस दौरान इसने निवेशकों की संपत्ति को 2 वर्षों में करीब तीन गुना किया है।