मुंबई की दिवालिया रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) को खरीदने की दौड़ देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी प्रॉपर्टीज शामिल हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी प्रॉपर्टीज के अलावा शारदा कंस्ट्रक्शन एंड कॉरपोरेशन, ब्राइट रियल एस्टेट, अर्बन अफोर्डेबल हाउसिंग, टोस्केनो इन्फ्राट्रक्चर और देव लैंड एंड हाउसिंग शामिल है।
एचडीआईएल की संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया पिछले महीने से शुरू हो गई। अडानी प्रॉपर्टीज ने विरार, शाहद और बीकेसी प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव दिए है। देवलैंड एंड हाउसिंग ने एचडीआईएल टावर, टोस्केनों इंफ्रास्ट्रक्चर ने व्हिस्परिंग टावर्स और मुलुंड में रिहायशी प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव दिया है।
HDIL के शेयर में तेजी: अडानी का नाम कंपनी के साथ जुड़ने के बाद से शेयर में बीते 5 कारोबारी सत्रों में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 25 फरवरी 2022 को शेयर का भाव 4.2 रुपए था जो 4 मार्च 2022 को बढ़कर 4.75 रुपए पर पहुंच गया। शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर में 4.40 फीसदी की बढ़त हुई थी।
आठ टुकड़ों में बिकेगी कंपनी की संपत्तियां: ट्रिब्यूनल ने घर खरीदारों के दबाव और कोई समाधान योजना न होने पर कंपनी के लेनदारों की समिति की राय को देखते हुए कंपनी की संपत्तियां को 8 भागों में विभाजित करके बोलियां मंगाने का फैसला किया है। समाधान व्यावसाजयक (Resolution Professional) अभय मनुधाने के मुताबिक घर खरीदारों की 900 करोड़ के दावे और लेनदारों के 6895 करोड़ रुपए के दावों को मंजूरी दी गई है।
लेनदारों की बैठक: समाधान व्यावसाजयक (Resolution Professional) के द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक एचडीआईएल के दो तिहाई लेनदारों की समिति की बैठक 9 मार्च 2022 को शुरू होगी जो 10 मार्च 2022 तक जारी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक का मुख्य एजेंडा संपत्ति की आई बोलियों पर बातचीत करना है।
PMC घोटाले में भूमिका: एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश वाधावान और उनके पुत्र सारंग वाधावान की 4300 करोड़ के पीएमसी बैंक घोटाले में भूमिका संदिग्ध है, जिसके लिए दोनों को जेल भेजा गया है। इसके साथ ही दोनों की कुछ संपत्तियों को भी कुर्क किया जा चुका है।