Share Market News Today,Sensex, Nifty Updates, Adani-hindenburg verdict: बुधवार (3 जनवरी 2024) को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में खासी तेजी देखी गई। शीर्ष कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग केस में गौतम अडानी को बड़ी राहत देते हुए CBI को जांच सौंपने की मांग से इनकार कर दिया। और SEBI की जांच पर भरोसा जताते हुए इसे सही ठहराया है। कोर्ट के फैसले का सीधा असर शेयर मार्केट यानी Nifty-Senex दोनों सूचकांक पर देखेने को मिला। Adani Group की सभी कंपनियों के शेयर तूफानी तेजी से भागे। कारोबार बंद होने के समय बीएसई सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई सूचकांक निफ्टी में गिरावट रही। बिकवाली के दबाव में बीएसई सेंसेक्स 535.88 अंक टूटकर 71,356.60 अंक पर खिसका, एनएसई निफ्टी भी 148.45 अंक कमजोर होकर 21,517.35 अंक पर आया।
शेयर मार्केट से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें लाइव...
बिकवाली के दबाव में बीएसई सेंसेक्स 535.88 अंक टूटकर 71,356.60 अंक पर खिसका, एनएसई निफ्टी भी 148.45 अंक कमजोर होकर 21,517.35 अंक पर आया।
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में 5.75 फीसदी तक उछाल
देश के ऑइल मिनिस्टर ने कहा है कि फिलहाल ईधन के दाम में कटौती को लेकर कोई बातचीत नहीं चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद की जांच सेबी से ही करवाने की बात कही है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं द्वारा CBI को जांच ट्रांसफर करने की मांग को खारिज कर दिया।
SEBI ने 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी कर ली है। कोर्ट ने सेबी बाकी बची जांच 3 महीने में पूरी करने का समय दिया है।

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद गौतम अडानी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लिखा, 'सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिखाता है: सत्य की जीत हुई है। सत्यमेव जयते। मैं उन लोगों का आभारी हूं जो हमारे साथ खड़े रहे। भारत की विकास गाथा में हमारा विनम्र योगदान जारी रहेगा।'

अडानी पावर के शेयर 4.13 प्रतिशत चढ़े और इसके एक शेयर का दाम 540.00 रुपये था। वहीं अडानी ग्रीन 5.52 प्रतिशत चढ़कर 1692.05 पर कारोबार कर रहा है। जबकि अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में 3.97 प्रतिशत की तेजी आई और यह 381.05 प्रतिशत पर पहुंच गया।
Adani Ports के शेयर भी 2.95 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस शेयर का दाम 1110.25 रुपये पर था।
Adani Enterprises के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई। और यह शेयर 2.61 प्रतिशत चढ़कर 3008.80 रुपये पर पहुंच गया।
देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें जनसत्ताडॉटकॉम