अडानी समूह (Adani Group) मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) में बाजार से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी (Stake) हासिल करने के लिए मंगलवार से खुली पेशकश (Open Offer) शुरू करेगी। अडानी समूह की ओर से इसका प्रबंधन करने वाली जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने एक नोटिस में कहा कि खुली पेशकश 22 नवंबर को खुलेगी और पांच दिसंबर को बंद हो जाएगी। कंपनी ने अपनी खुली पेशकश के लिए मूल्य दायरा (Price Band) 294 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने एनडीटीवी में अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के लिए अडानी समूह की 492.81 करोड़ रुपये की प्रस्तावित पेशकश को सात नवंबर को मंजूरी दे दी थी। गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने पिछले अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। वीसीपीएल ने एनडीटीवी के संस्थापकों को एक दशक पहले 400 करोड़ रुपये से अधिक राशि कर्ज के तौर पर दी थी।

इस कर्ज के एवज में ऋणदाता को किसी भी समय एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा गया था। अडानी समूह के हाथों अधिग्रहण के बाद वीसीपीएल ने 17 अक्टूबर को ऐलान किया था कि वह एनडीटीवी के अल्पांश शेयरधारकों से अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश लाएगी।

वीसीपीएल के साथ एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMG Media Networks) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) यह 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगे। खुली पेशकश के तहत 294 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1.67 करोड़ शेयरों की पेशकश की जाएगी। पूरी तरह स्वीकृति मिलने की स्थिति में इस खुली पेशकश का आकार 492.81 करोड़ रुपये होगा।

सेबी के मंजूरी के बाद तेजी से चढ़े थे NDTV के शेयर

इससे पहले सेबी से मंजूरी की खबर आने के बाद एनडीटीवी के शेयर मंगलवार को 5 फीसदी के उछाल के साथ तेजी से चढ़े थे। एनडीटीव के शेयर अपर सर्किट के साथ 383.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। अडानी ग्रुप पिछले महीने ही इस ऑफर को रोलआउट करना चाहता था, लेकिन सेबी के अप्रूवल के इंतजार में देरी हुई है। अगस्त में डारेक्‍ट तरीके से 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पोर्ट-टू-पावर ग्रुप ने मीडिया कंपनी के लिए बोली लगाई है।