उत्तर प्रदेश (UP) में बनेगी साउथ एशिया (South Asia) की सबसे बड़ी हथियारों की कंपनी। अडानी ग्रुप (Adani Group) उत्तर प्रदेश में दक्षिण एशिया में हथियारों और गोला-बारूद का सबसे बड़ा कॉम्प्लैक्स बनाएगा। कंपनी इस काम के लिए यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UP Defense Industrial Corridor) की 250 एकड़ जमीन पर 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना का निवेश कर रही है।
अडानी ग्रुप के इस प्रोजेक्ट में उच्च तकनीकी से छोटी और मध्यम दूरी की मार कर सकने वाले हथियारों के अलावा छोटी दूरी की एयर डिफेंस मिसाइलें भी बनाई जाएंगी। इसके साथ ही योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरीडोर में हथियार निर्माता कंपनी को अपनी इकाई लगाने में बड़ी सफलता मिली है। अडानी ग्रुप यहां पर रक्षा उपकरण बनाने का एक बड़ा कॉम्प्लेक्स बनाएगा।
सबसे बेहतर तकनीक का होगा इस्तेमाल
दक्षिण एशिया में हो रहे इस बड़े निर्माण कार्य में सबसे बेहतरीन तकनीकियों का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दें कि रक्षा निर्माण के क्षेत्र में यह भारत के 5 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा। इस परियोजना में लगभग 1,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके पहले शुक्रवार को गौतम अडानी यूपी में 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे।
यूपी 70 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अडानी
इस सेरेमनी में हिस्सा लेते हुए गौतम अडानी ने बताया कि उनके ग्रुप की कई कंपनियां यूपी में निवेश के लिए 70 हजार करोड़ लगाएंगी। इस निवेश से उत्तर प्रदेश में लगभग 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यूपी में अडानी की कंपनियां डेटा सेंटर कारोबार, कृषि, ग्रीन एनर्जी, लॉजिस्टिक जैसे कई क्षेत्रों में निवेश करने के लिए तैयार हैं।
अडानी ने की थी पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ
इसके पहले शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए इस आयोजन में पीएम मोदी, सीएम योगी, गौतम अडानी सहित देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था। इस मौके पर गौतम अडानी ने अपने ग्रुप की कंपनियों के निवेश के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी कंपनियां डिफेंस सेक्टर में 35000 करोड़ और सड़क परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर पर 24000 करोड़ रूपयों का निवेश करेंगी। इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की थी।
