कोल इंडिया की ओर से जारी किए गए टेंडर की बोली के लिए अडानी ग्रुप की कंपनी के अलावा 10 बड़ी कंपनियों ने कोयला के आयात को लेकर रुचि दिखाई है। इससे पहले भी कोल इंडिया की ओर से जारी टेंडर में अडानी ग्रुप भाग ले चुका है। हालाकि इस बार 10 अन्‍य कंपनियों के शामिल हो जाने से अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज कड़ी टक्‍कर मिलने वाली है।

गौरतलब है कि कोल इंडिया ने देश में बिजली संयंत्रों को ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24.16 लाख टन कोयले का आयात करने के लिए पहला टेंडर जारी किया था। वहीं इसके एक दिन बाद ही विदेश से 60 लाख टन कोयला मंगाने के लिए मध्यम अवधि के दो टेंडर जारी किए गए थे। सीआईएल अधिकारी ने बताया कि इस संबध में बैठक 14 जून और 17 जून को हुई थीं, जिसे लेकर कुल 11 कोयला आयातक कंपनियों को शामिल किया गया है।

ये हैं आयातक कंपनिया
कोल इंडिया के मुताबिक, 11 कंपनियों को कोयले के आयात शामिल हैं, जिन्‍होंने कोयले के आयात के लिए रुचि दिखाई है। इसमें से प्रमुख भारतीय कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, मोहित मिनरल्स और चेट्टीनाड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा कुछ विदेश से भी कोयला निर्यातक एजेंसियों ने भी इसमें रुचि दिखाई है, जिनमें से एक इंडोनेशिया से है।

लदान के लिए चार से छह सप्‍ताह का वक्‍त
कोल इंडिया की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि टेंडर में बोलीदाताओं ने बोली मूल्य की वैधता की समय सीमा को 90 दिनों से घटाकर 60 दिनों तक करने के महत्वपूर्ण संशोधन का अनुरोध किया था। इसके अलावा उन्होंने लदान की पहली किस्त की आपूर्ति के लिए समय अवधि को पत्र की तारीख से चार से छह सप्ताह के बीच तय करने के लिए भी कहा गय है। इससे पहले, आपूर्ति अनुसूची FY23 की दूसरी तिमाही के प्रत्येक महीने में डिलीवरी के एक विशेष प्रतिशत पर आधारित थी।

पोर्टल पर जारी किया पत्र
कोयले के आयात को लेकर सीआईएल ने बोली दस्तावेज में संशोधन किया और बिना किसी बाधा के प्रक्रिया को तेज करने के लिए ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर एक पत्र भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय तटों पर आने वाले कोयले के लिए, मात्रा मूल्यांकन और गुणवत्ता परीक्षण सीआईएल की पैनल में शामिल तृतीय पक्ष नमूना एजेंसियों के माध्यम से किया जाना चाहिए। परिपत्र के अनुसार, शॉर्ट टर्म टेंडर के लिए बोली प्राप्त करने की अंतिम तिथि 29 जून है, जबकि मध्यम अवधि की 5 जुलाई है।