अगर आप भी शेयर मार्केट मे निवेश करते हैं तो आपके लिए यह खबर अहम हो सकती है। क्‍योंकि एक Multibagger Stock स्‍टॉक ने सिर्फ दो महीने में ही निवेशकों को 109 प्रतिशत की बढ़त दी है। जिस कारण शेयर बेचने पर इन्‍हें बड़ा फायदा हो सकता है। यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक अडानी ग्रुप का है।

यह कंपनी भारत के खाद्य तेल बाजार में प्रमुख विक्रेताओं में सबसे आगे है। यह भारत समेत अन्‍य देशों में तेल की सप्‍लाई करता है। कंपनी की योजना है कि अगले 3-4 वर्षों में समग्र वितरण को और बढ़ाने की योजना है। अडानी समूह के शेयर ने फरवरी 2022 में अपनी लिस्टिंग के बाद से पिछले 2 महीनों में 109% से अधिक की तेजी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अडानी विल्मर, अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप का एक संयुक्‍त व्‍यापार है।

कितना हुआ होगा फायदा
शेयर मार्केट में पिछले कुछ सालों से अडनी ग्रुप के शेयर ने बड़ी बढ़त पाई है। ऐसे मे अगर किसी ने इस दौरान इस ग्रुप का शेयर खरीदा होगा तो उसे बड़ा मुनाफा मिला होगा। वहीं सिर्फ दो महीने में अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 5000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसे 5,450 रुपये का अतिरिक्‍त लाभ पहुंचा होगा।

विशेषज्ञों का क्‍या है मानना
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि खाद्य तेल और पैकेज्ड फूड उद्योग अभी मजबूत स्थिति में बने रहेंगे। इसके पीछे की वहज ब्रांडेड खिलाड़ियों की बढ़ती पैठ, एंड्यूसर उद्योगों की वृद्धि और बढ़ते निर्यात बाजार कारण हो सकता है।

अभी शेयर बेचें या नहीं?
अगर आपके पास शेयर है तो आप थोड़ा ठहर सकते हैं, क्‍योंकि स्‍टॉक मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि अभी इसके शेयर में और तेजी आ सकती है। वहीं अभी कंपनी अपने वितरण व्‍यवस्‍था को और बढ़ाने का प्‍लान भी कर रही है। वहीं कुछ का मानना है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न परेशानियां और सूरजमुखी तेल की कमी जोखिम पैदा कर सकती है।