गौतम अडानी की कंपनी अडानी पॉवर (Adani Power) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सर्पोट प्रॉपर्टीस प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए अडानीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (ACX) से समझौता किया है। अडानी पॉवर की यह डील 1,556.5 करोड़ रुपये में हुई है, जनवरी 2023 के अंत तक इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी बिक जाएगी।
अडानी पॉवर ने बीएसई के पास स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंंग में कहा कि इस डील को लेकर करार किया गया है। पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सपोर्ट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) में अपनी 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी अदानीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसीएक्स) बेचेगी।
अडानीकोनेक्स किसकी कंपनी?
ACX, जिसे अडानी पावर अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बेच रही है, अडानी ग्रुप के अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की कंपनी है और इसका EdgeConneX के बीच 50:50 का संयुक्त कारोबार है। यह कंपनी विश्व स्तरीय डेटा केंद्रों को विकसित करने और सह-स्थान होस्टिंग और सहायक सेवाएं प्रोवाइड कराने के बिजनेस में लगा हुआ है।
तीन महीने में पूरा हो जाएगी डील
कंपनी ने अपने फाइलिंग में कहा कि जनवरी के अंत तक अडानी पावर की डील पूरी हो जाएगी। यानी कि 3 महीने में अडानी पावर की सब्सिडरी कंपनी अडानीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड से बिक जाएगी।
अडानी पावर के दूसरी तिमाही में 201.6 फीसदी की उछाल
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के वित्त वर्ष 2023 के दूसरे तिमाही में अडानी पॉवर का नेट प्रॉफिट 201 प्रतिशत बढ़ गई। इसने सितंबर तिमाही के अंत में 696 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह लाभ 230.6 करोड़ रुपये था। वहीं इसकी आय में भी 51.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
अडानी पावर के आय में हुई बढ़ोतरी
FY 2022-23 के दूसरे तिमाही के लिए समेकित कुल आय 8,445.99 करोड़ रुपये पर आई है, जिसने इस तिमाही में 51.5 फीसदी की अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 5,571.76 करोड़ रुपये थी। गौरतलब है कि अडानी पावर के शेयर की कीमत NSE पर 2.75 फीसदी के गिरावट के साथ कम 361.20 रुपये पर कारोबार पर बंद हुई।